
छिंदवाड़ा/ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने नोवेल कोरोना संक्रमण की वजह से हायर सेकंडरी, दृष्टिबाधित, मूक-बधिर (दिव्यांग) विद्यार्थियों के लिए शेष रह गए विषयों की परीक्षा 9 से 16 जून 2020 तक आयोजित की थी, जिसमें कोरोना के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रहे गए है।
कक्षा 12वीं की शेष परीक्षा से वंचितों की होगी विशेष परीक्षा
उनके लिए बोर्ड अब विशेष परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है, जिसके लिए ऐसे विद्यार्थियों से 14 से 20 जुलाई 2020 तक एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन पत्र मांगे गए है। बताया जाता है कि आवेदन के साथ आवेदकों को वंचित रहने का उचित प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा। इसके लिए बोर्ड ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
इन श्रेणी के विद्यार्थियों को मिलेगा अवसर -
1. परीक्षा के समय ऐसे छात्र जिनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
2. परीक्षा समय में उपचार के बाद स्वस्थ हुए हो, पर क्वॉरंटीन अवधि अपूर्ण रही है।
3. ऐसे छात्र जो स्वयं क्वॉरंटीन है अथवा परिवार का कोई सदस्य पॉजिटिव आने के कारण क्वॉरंटीन है तथा सम्बंधित छात्र भी उनके साथ क्वॉरंटीन रहा है।
4. दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) छात्र स्वास्थ्य सुरक्षा कारणों से वंचित रह जाना आदि शामिल है।
यह प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य -
1. पॉजिटिव छात्र का डिस्चार्ज पत्र अथवा सिविल सर्जन/सीएमएचओ या बीएमओ द्वारा जारी प्रमाण-पत्र।
2. क्वॉरंटीन विद्यार्थी को तहसीलदार या नायब तहसीलदार का प्रमाण-पत्र।
3. दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) छात्र के लिए स्वयं का घोषणा पत्र आदि।
Published on:
14 Jul 2020 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
