1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder: साले ने ही रची थी पूर्व सैनिक की हत्या की साजिश, यह है वजह

लिस ने पूर्व सैनिक प्रभाकर कड़ु की हत्या के आरोप में उसके साले सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की साजिश साले ईश्वर घोरमाड़े ने रची।

2 min read
Google source verification
Husband murder

Brutal murder

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. पुलिस ने पूर्व सैनिक प्रभाकर कड़ु की हत्या के आरोप में उसके साले सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की साजिश साले ईश्वर घोरमाड़े ने रची। आठनेर निवासी राजेश सिकलकर और दादाराव उईके के साथ मिल कर हत्या को अंजाम दिया। २६ मई की रात साले ईश्वर ने अपने जीजा को शराब पिलाई व बाद में घुडऩखापा रेलवे ब्रिज के पास कनपटी में गोली मार मौत की नींद सुला दिया। हत्या का कारण प्रभाकर का अपनी पत्नी से विवाद व साले ईश्वर की समझाइश के बाद उल्टे जान से मारने की धमकी बताया जाता है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के मार्गदर्र्शन में एसडीओपी रोहित लखारे , थाना निरीक्षक केवल सिंह परते व टीम ने हत्याकांड का खुलासा किया।
पुलिस के अनुसार 15 वर्र्ष पहले सेवानिवृत्त प्रभाकर का गुजारा पेंशन से चल रहा था। वह शराब पीने का आदी था।
बीस साल पहले उसकी दूसरी शादी गायत्री से हुई थी लेकिन विवाह के बाद अक्सर प्रभाकर और गायत्री में विवाद होता था। परेशान गायत्री अपने दो बच्चों को लेकर ग्वालियर चली गई थी और वहीं रहने लगी। गायत्री जब भी तीज त्योहार पर आती । प्रभाकर उससे विवाद करता था। कुछ दिनों पहले आरोपी ईश्वर ने प्रभाकर से अपनी बहन गायत्री को अपने साथ रखने ओर विवाद नहीं करने के लिए समझाया था। प्रभाकर ने गायत्री उसके बच्चों व ईश्वर को जान से मारने की धमकी देते हुए बुरा भला कहा था। इससे क्षुब्ध होकर ईश्वर ने जीजा को जान से मारने की साजिश रची।
गोली मारने के दिए डेढ़ लाख
घटना वाली रात जीजा-साले ने गांव के मंदिर के पास शराब पी। बाद में भोजन करने के बहाने ईश्वर को जलाशय के रास्ते रेलवे ब्रिज के पास लेकर पहुंचा। जहां राजेश सिकलकर और दादाराव उईके पहले से मौजूद थे। तीनों ने प्रभाकर पर हमला किया। राजेश ने भरमार बंदूक से प्रभाकर की कनपटी पर गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि इस हत्या के लिए ईश्वर ने राजेश को डेढ़ लाख रुपए दिए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का खुलासा करने में नांदनवाड़ी चौकी प्रभारी दिनेश बघेल, एएसआई सखनसिंह सरेयाम, करन सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र काले, पुष्पेन्द्र, शिव बघेल अनिल बघेल, आदित्य रघुवंशी व नितिन सिंह का सहयोग रहा।