
स्कूलों में बाबूराज हावी...वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में लापरवाही, जानें वजह
छिंदवाड़ा/ शिक्षा विभाग में अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को छठवें वेतनमान के एरियर्स की राशि भुगतान करने वरिष्ठ अधिकारियों के बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अब तक लंबित ही हैं। इसकी वजह से शिक्षकों में आक्रोश बना हुआ हैं। शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा परिवेतना निवारण शिविर, सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई के माध्यम से लंबित देयकों का भुगतान समय पर नहीं किए जाने की शिकायत भी की, पर जिम्मेदार संकुलों के लेखापालों की लापरवाही से लंबित देयकों की स्थिति में सुधार नहीं आया हैं।
बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने 20 मार्च 2021 तक सभी संकुल प्राचार्यों के निर्देश दिए कि शिक्षकों के सभी लंबित देयकों का भुगतान कर विभाग को प्रमाण-पत्र प्रस्तुत के निर्देश दिए थे। शिक्षा विभाग अंतर्गत छिंदवाड़ा, मोहखेड़, चौरई, अमरवाड़ा, परासिया, पांढुर्ना और सौंसर विकासखंड का मामला बताया जाता है। बताया जाता है कि भुगतान के लिए विभाग द्वारा पर्याप्त बंटन जारी किया जा चुका हैं।
31 मार्च के पहले सातवें वेतन की किस्त भी होगी भुगतान -
शासन के निर्देशानुसार शिक्षकों को दिए जा रहे सातवें वेतनमान के एरियर्स की राशि पांच किस्तों में दी जानी है, जिसकी एक का भुगतान 31 मार्च 21 के पहले किए जाने के निर्देश हैं। दावा किया जा रहा है कि 27 मार्च तक सभी के बिल भुगतान के लिए जमा कर दिए जाएंगे।
मांगेगे प्रमाण-पत्र -
उक्त संदर्भ में जल्द ही समीक्षा की जाएगी तथा प्रत्येक विकासखंड से शतप्रतिशत भुगतान का प्रमाण-पत्र मांगा जाएगा। इसके बाद भी कोई शिकायत आती है तो सम्बंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- लक्षमन तुरनकर, सहायक संचालक शिक्षा
Published on:
26 Mar 2021 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
