
Youth congress: नीलेश उइके का युकां अध्यक्ष बनना तय
छिंदवाड़ा. पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके का फिर से जिला युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है। युवक कांग्रेस में सालों बाद हो रहे चुनाव में जिला अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ दो नामांकन जमा किए गए थे। नीलेश उइके के अलावा आशीष साहू ने भी आनलाइन दावा पेश किया था लेकिन तय समय पर आशीष साहू ने दस्तावेज जमा किए न फीस जमा की। अब जिला अध्यक्ष पद के लिए नीलेश उइके अकेले उम्मीदवार हैं। प्रदेश भर में कांग्रेस के इस अनुसांगिक संगठन के विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए फाइनल लिस्ट रविवार शाम तक जारी हो सकती है। जिले में इसके लिए नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारी सचिन वानखेड़े ने बताया कि लिस्ट आने के साथ ही निर्वाचन की तारीख भी आने की उम्मीद है। जो तारीख तय होगी यदि जरूरत पड़ी तो चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। जिला अध्यक्ष के साथ युकां के विधानसभा अध्यक्ष और जिला महामंत्री पद के लिए भी युवा नेता मैदान में है। जिला चुनाव प्रभारी ने बताया कि महामंत्री पद के लिए सात आवेदन भरे गए हैं। जिले से प्रदेश अध्यक्ष और सामान्य सचिव के लिए किसी भी युवा नेता ने अपनी दावेदारी नहीं की। ध्यान रहे युवक कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए सात साल बाद चुनाव कराए जा रहे हैं।
१8 मार्च को कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक
इस बीच जिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 18 मार्च को राजीव भवन में जिला अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने बुलाई है। दोपहर 1 बजे से कांग्रेस भवन में यह बैठक होगी। तिवारी ने बताया कि बैठक मे कांग्रेस सदस्यता अभियान, आगामी पंचायत चुनाव, संगठनात्मक गतिविधियों सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक मे जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष,पर्यवेक्षको को बुलाया गया है।
Published on:
15 Mar 2020 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
