
पांढुर्ना/ नगर पालिका कार्यालय में आवेदन भरने के लिए व्यवस्था नहीं करने पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। कार्यालय के अंदर कई लोग सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए एकत्रित होते रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।
खात बात है कि जो नगर पालिका वाहनों के माध्यम से वार्ड-वार्ड में घूमकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है उसी नपा कार्यालय में इसका पालन होते हुए नहीं देखा जा रहा है। सब कुछ ऐसे चलता है कि देखकर लगता है नगर पालिका अधिकारी ने कोरोना संक्रमण को भी हल्के में लेकर कर्मचारियों व नागरिकों की जान दांव पर लगा दी।
जानकारी के अनुसार नगरीय प्रशासन विभाग ने पथ विक्रेताओं व कामकाजी महिला, हाथ ठेला चालकों, मनहारी विक्रेताओं सहित चार, पानठेला, नाई, गुपचुप ठेला, फल विक्रेता प्रमाण-पत्र धारकों को बैंक से दस हजार रुपए का लोन देने के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन भरने के लिए नगर पालिका कार्यालय के योजना शाखा में लोगों की भीड़ जमा हा रही है। इस भीड़ पर कार्यालय के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का कोई नियंत्रण दिखाई नहीं दे रहा है।
गौरतलब है कि सौंसर के मिले 11 पॉजिटिव मरीज तहसील की सीमा से सटे गांव में रहने वाले है। हालांकि वे क्वॉरंटीन सेंटर में थे, लेकिन संक्रमण का खतरा बढ़ गया है और किसी के भी माध्यम से शहर में इसकी शुरुआत हो सकती है। इस बात को समझते हुए भी प्रशासन इसे गंभीरता से नही ले रहा है।
Published on:
11 Jun 2020 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
