1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर बैठे मिलेगी मीठे पानी की सुविधा, जानिए क्या है शहर सरकार की योजना

अमृत 2.0 योजना में वार्डों में डाली जाएगी 260 किमी पेयजल वितरण लाइन

2 min read
Google source verification
alternate days assembly wise water supply plan gwalior mp news

alternate days assembly wise water supply plan gwalior (फोटो सोर्स- Freepik)

यह खबर उन लोगों के लिए है, जिन्हें अभी भी पीने की पानी की किल्लत हर दिन झेलनी पड़ती है। नगर निगम के भेजे गए टैंकरों का इंतजार करना पड़ता है अथवा पुराने परंपरागत स्त्रोतों से ही पानी की व्यवस्था हो पाती है।दरअसल नगर निगम अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत शहर भर में 260 किमी पेयजल सप्लाई के लिए लाइन डालने वाला है। इसमें सबसे अधिक उन वार्डों को फायदा होगा जो साल आसपास कभी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत ग्राम के रूप में पहचाने जाते थे। शक्कर मिल टेकरी, लहगडुआ, खापाभाट, पोआमा, परतला, सारसवाड़ा, सर्रा, चंदनगांव सहित दर्जनों क्षेत्रों में वितरण लाइन डालने के बाद 40 हजार से अधिक आबादी को पीने के लिए पानी घर बैठे ही मिलने लगेगा। इसके साथ 5 लाख लीटर से अधिक 5 पानी की टंकियों के बनाने की भी तैयारी हो चुकी है। जिनके ड्राइंग डिजाइन तकनीकी जांच के लिए संचालनालय भोपाल स्वीकृत होने के लिए जा चुके हैं। अमृत 2.0 योजना अंतर्गत जीएसटी सहित कुल 73 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें केंद्र एवं राज्य के अलावा लगभग 10 फीसद खर्च नगर निगम को वहन करना होगा।

14 माह में होंगे सभी निर्माण कार्य

पेयजल सप्लाई प्रभारी, उपयंत्री रोहित सूर्यवंशी ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के लिए एक ही टेंडर किया जा चुका है, अक्टूबर 2024 से समय सीमा शुरू हो चुकी है, इसके लिए निविदाकार ने सर्वे किया, ड्राइंग बनाए। इसी समय से भरतादेव फिल्टर प्लांट की साढ़े 11 एमएलडी के यूनिट में रेस्टोरेशन की शुरूआत हो चुकी है। यहां फिल्टर मीडिया साफ करने वाली 5 लाख लीटर की बैकवॉश टंकी का निर्माण कार्य भी चल रहा है। अन्य कार्यों की तकनीकी स्वीकृति के लिए निविदाकार ने ड्राइंग एवं डिजाइन को संचालनालय भेजा है। वितरण लाइन के लिए पाइप की भी खरीदी चल रही है । 2 साल की समय सीमा अंदर ही समस्त कार्य करने हैं, 10 माह का समय बीत चुका है। पानी की टंकी, ग्रेविटी पाइपलाइन, एवं वितरण लाइन सहित सभी कार्य आगामी 14 माह में किए जाएंगे।

इनका कहना है

शहर के समस्त नागरिकों को पेयजल की सुविधा के लिए हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत मरम्मत से लेकर नवीन कार्य तक किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी बेहतर व्यवस्थाएं देने का प्रयास रहेगा।
विक्रम सिंह अहके, महापौर छिंदवाड़ा