
छिंदवाड़ा. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान को लेकर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। कंगना के बयान देश को 1947 में आजादी भीख में मिली थी, को लेकर गोगपा के नेता ने ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कराई है।
कंगना ने एक बयान में कहा कि भारत को असली आजादी 2014 में मिली और 1947 में जो मिला वह भीख थी। कंगना रनौत के बयान के बाद पहली ऑनलाइन एफआइआर छिंदवाड़ा जिले से दर्ज कराई गई है। जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष बेलवंशी गोंडवाना गंणतंत्र पार्टी के आईटी और सोशल मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
वही आम आदी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति ने मुंबई पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर कंगना के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। आप मे मांग की है कि कंगना के बयान को देशद्रोही और भड़काऊ करार दिया जाए। ट्वीट कर कंगना के बयान को साझा पुलिस से मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
जिले के कुंडाली में रहने वाले सुभाष बेलवंशी ने कंगना रनौत के खिलाफ ग्रेटर मुंबई पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराई गई है। बेलवंशी ने आरोप लगाया है कि कंगना का बयान भारत के वीर सपूतों का अपमान है इसलिए मुंबई पुलिस को मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
Must See: बॉलीवुड को भाया हिंदुस्तान का दिल, प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला जारी
Published on:
12 Nov 2021 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
