
पांढुर्ना. जिला मुख्यालय में पिछले वर्ष की तरह इस साल भी दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में तीन दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
इस फेस्टिवल में इस वर्ष कॉर्न के साथ संतरा फसल को भी बढ़ावा देने के लिए शामिल किया जा रहा है। कॉर्न और संतरा को लेकर प्रशासन आयोजन की तैयारी में जुट गया है। यह फेस्टिवल और सांस्कृतिक महोत्सव सफल हो इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी सीपी पटेल ने शहर के उद्योगपतियों, व्यापारियों और प्रगतिशील किसानों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि मक्के की फसल के उत्पादन में छिंदवाड़ा देश में नंबर एक है। साथ ही नागपुरी संतरा जिसका उत्पादन सौंसर, पांढुर्ना में अधिक मात्रा में होता है। इसे और बढ़ावा देने के लिए फेस्टिवल के रूप में सब के सामने लाने का एक प्रयास किया जा रहा है।
इस आयोजन के माध्यम से कृषि आदान, उत्पादन बढ़ाने, उन्नत कृषि की जानकारियां प्रदान करने, देश के उद्योगों को संतरा और मक्का फसल से जोडऩे, किसानों की आय में वृद्धि के उपाय खोजने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित हुए शहर के उद्योगपति सुभाष बुधराजा, ड्रायटेक फूड प्रोसेसिंग यूनिट के प्रतिनिधि सहित प्रेम बुधराजा, राजू केकतपुरे, किसान नरेन्द्र ठाकरे और अन्य व्यापारी उपस्थित थे। इस दौरान एसडीएम से इस आयोजन के माध्यम से किस प्रकार किसानों को लाभ होगा इस प्रकार के सवालों का समाधान भी किया। एसडीएम ने बताया कि महोत्सव में किसान अपनी अच्छी प्रकार की किस्म की प्रदर्शनी लगाएंगे।
मांगा सहयोग
बैठक में शासन के निर्देशानुसार आयोजन के लिए उद्योगपति और व्यापारियों को स्पॉशरशिप लेने व को पॉर्टनर बनने के लिए सहयोग मांगा। सभी के सहयोग से इस आयोजन को बेहतर तरीके से सफल बनाने की बात कही। किसानों को भी अधिक से अधिक संख्या में अपनी प्रगति की कहानियां लेकर पहुंचने और मस्याओं पर समाधान प्राप्त करने के लिए प्रतिभागी बनने की अपील की गई है।
Published on:
10 Nov 2019 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
