परासिया (छिंदवाड़ा). बडकुही इकलहरा कोयला खदान से निकलने वाले ट्रकों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इकलहरा में उन्होंने चकाजाम कर दिया। पुलिस की मध्यस्ता में हुई वार्ता के बाद ग्रामीण मान गए। पुलिस ने तीन ट्रकों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई की है।
नागरिकों का कहना था कि ओवरलोड ट्रकों से परेशानी है।ं वहीं ट्रक चालकों की हरकतें भी उचित नहीं है। महिलाओं को इससे परेशानी है। कहीं भी वे ट्रक खड़े कर देते हैं।
एसडीओपो सुरेश दामले और टीआई मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों से बात की है। पुलिस ने तीन ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 1207, एमपी 28 एच1306, एमपी 28 एच 0523 पर कार्रवाई की है। इन ट्रकों को न्यायालय में कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।