
forest
छिंदवाड़ा/छिंदी. पूर्व वनमण्डल की छिंदी रेंज में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर तेन्दुआ ने लगातार तीसरे मासूम को अपना शिकार कर लिया। उसका क्षत विक्षत शव बुधवार को सुबह ८ बजे ग्राम झिरपानी की खाई में पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इस घटना के बाद विभाग ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी से तेन्दुआ को पकडऩे के लिए रेस्क्यू टीम को बुला लिया है। इसके साथ ही जंगल में पिंजरे लगाने का काम भी शुरू कर दिया है।
इस तेन्दुए ने रविवार को ग्राम मोहाली माता में पांच वर्षीय बालिका कल्पना पिता ब्रजेश कवरेती और ग्राम बिजोरी पठार के दस वर्षीय हरशेष पिता अशोक पर हमला किया था और उनकी जान ले ली थी। उसके बाद मंगलवार की शाम ग्राम झिरपानी के एक खेत में यह पहुंचा और अपनी मां के साथ खेल रहे पांच वर्षीय बालक सावन शाह पिता कल्लू युवनाती को उठाकर जंगल में ले गया और वहीं खाई के पास उसका शिकार कर लिया। फिलहाल इस तीसरी घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।
.........
सुबह बच्चे का आया होश, तब शुरू की खोजबीन
ग्राम झिरपानी निवासी कल्लू युवनाती के चार बालक और एक बालिका है। इसका खेत घर से २०० मीटर दूर है। यहीं पर मंगलवार को शाम ५ बजे उसकी पत्नी तुअर की तुड़ाई कर रही थी। उसके पास तीसरे नम्बर का पांच वर्षीय बालक सावन खेल रहा था। कुछ देर बाद वह खेत से कहीं चला गया। पत्नी ने भी रोज की तरह बच्चे के घर चले जाने के बारे में सोच लिया। रात को भी घर के किसी कोने में होने की शंका पर खोज खबर नहीं ली। बुधवार सुबह ८ बजे जब बच्चे पर ध्यान गया तो उसकी खोजबीन की। घर के नजदीक खाई में तलाशने पर उसका शव क्षतविक्षत हालत में दिखाई दिया।
.........
तेन्दुआ को पकडऩे बुलाया पचमढ़ी से दल
आदमखोर तेन्दुआ द्वारा लगातार तीसरी घटना को अंजाम देने के बाद सीसीएफ यूके सुबुद्धि ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से चर्चा की। उसके बाद वहां से रेस्क्यू टीम छिंदी के लिए रवाना हो गई है। इसके अलावा पूरे वन वृत्त से पिंजरे बुलवाए गए हैं। इन्हें जंगल में चिन्हित स्थल पर लगाया जाएगा। एक दिन पहले ही मोहाली माता समेत आसपास के इलाकों में छह कैमरे लगाए गए थे। इनकी संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
.........
झिरपानी में किया था ग्रामीणों को सतर्क
एसडीओ बीआर सिरसाम का कहना है कि मोहालीमाता और बिजौरीपठार में बच्चों का शिकार होने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने आसपास के गांवों में ग्रामीणों को छोटे बच्चों को सुरक्षित रखने की हिदायत दी थी। वे खुद ग्राम झिरपानी गए थे और ग्रामीणों से बातचीत कर तेन्दुआ से सतर्क रहने के लिए कहा था। इसके बाद भी सतर्कता न बरते पर यह तीसरी घटना घटी। इससे पूरा विभाग चिंतिंत है। फिलहाल तेन्दुआ को गिरफ्त लेने के लिए पचमढ़ी से रेस्क्यू टीम बुलवाई गई है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा,हर्रई और बटकाखापा से वनरक्षकों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है।
...........
Published on:
10 Jan 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
