1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन से गिरा यात्री, पहिए चपेट में आए दोनों पैर

शुक्रवार दोपहर को संघमित्रा ट्रेन से बिहार से बैंगलुरु जा रहा यात्री घुडनखापा और चिचांडा स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर पहियों की चपेट में आ गया।

less than 1 minute read
Google source verification
img2021071wa0090.jpg

patrika

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना . शुक्रवार दोपहर को संघमित्रा ट्रेन से बिहार से बैंगलुरु जा रहा यात्री घुडनखापा और चिचांडा स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर पहियों की चपेट में आ गया। घायल यात्रा का नाम पिंटू रमाशंकर राव 18 वर्ष निवासी शिवदासपुर बिहार बताया जा रहा है। घटना में उसका दाहिना पैर कट गया और बाये पैर की पंजा कट गया। सूचना मिलने पर डायल 100 वाहन की मदद से घायल को स्टेशन से सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया जहां से आवश्यक इलाज के लिए नागपुर रैफर किया गया है। पुलिस उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

डिवाइडर से टकराया बाइक सवार
डुंगरिया . ग्राम पंचायत डुंगरिया नंबर दो छोटे हनुमान मंदिर के सामने एक दो पहिया वाहन चालक डिवाइडर से टकरा गया। घटना में चालक बुरी तरह घायल हो गया जिसे कुछ समूह सदस्यों ने 108 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।