18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika campaign: आज यहां गरीबों को बांटे जाएंगे निशुल्क कपड़े

गरीबों के लिए कपड़े सहित अन्य सामान दान किए।

less than 1 minute read
Google source verification
neki ki deewar

neki ki deewar

छिंदवाड़ा. ‘पत्रिका’ द्वारा सोनी कम्प्यूटर एज्युकेशन के सहयोग से आयोजित किए जा रहे ‘नेकी की दीवार’ अभियान को आम से खास लोगों को जबरदस्त साथ मिला। शनिवार को हर विकासखंड से लोगों ने छिंदवाड़ा आकर गरीबों के लिए कपड़े सहित अन्य सामान दान किए। इन सामानों से निसन्देह गरीबों की दीवाली अच्छी हो जाएगी। बसंत कॉलोनी, रामबाग, गुलाबरा, वर्धमान सिटी, बिछुआ, शिक्षक कॉलोनी, वाटर सप्लाई रोड, अमरवाड़ा, परासिया, चंदनगांव, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुराना छापाखाना, बड़वन सहित अन्य जगहों से सुबह से लेकर शाम तक कपड़े सहित अन्य सामान सोनी कम्प्यूटर ऑफिस के गोदाम में जमा किए गए। इसके बाद सोनी कम्प्यूटर के ही विद्यार्थियों ने देर रात तक सभी सामान को अलग-अलग करके हुए व्यवस्थित किया। इसमें छात्र मयंक सिंह ठाकुर, यश सक्सेना, भूपेन्द्र जाधव, फाजिल खान, अरायन राय, संस्कार साहू, जय जैन, हिमांशु आलोनकर, तनिश खान, दिव्यांशी सिंह, नैनसी धकाते, श्रद्धा शर्मा, आराधना सूर्यवंशी सहित अन्य शामिल थे।

आज बांटा जाएगा निशुल्क
रविवार को दोपहर तीन से चार बजे तक जेल बगीचा एवं शाम 4 से 5 बजे तक ओलम्पिक स्टेडियम गेट पर लोगों से इक_ा किए गए कपड़े सहित अन्य सामान गरीबों को निशुल्क वितरित किया जाएगा। अगर आप भी कुछ सामान देना चाहते हैं कि इन स्थानों पर आकर दे सकते हैं वहीं अगर किसी गरीब को सामान चाहिए तो वह निर्धारित जगह पर पहुंचकर ले सकता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी के सहयोग से गरीबों की दीवाली यादगार बनाने की है।


इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
जानकारी के लिए मो. 8516834966, 6260900065 पर संपर्क किया जा सकता है।