21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर किसी की जुबां से निकला काश…ये पल यहीं ठहर जाए

सुरीले और उत्साह से लबरेज माहौल में चार दिवसीय ‘पत्रिका’ डांडिया महोत्सव 2018 का मंगलवार को समापन हुआ

2 min read
Google source verification
patrika news

हर किसी की जुबां से निकला काश...ये पल यहीं ठहर जाए


छिंदवाड़ा. डांडिया की खनक और भक्तों का उत्साह रुकने का नाम नहीं ले रहा था। शाम ढलती गई और जोश दोगुना होता गया। फिर वो घड़ी आई, जब म्यूजिक थोड़ा थमा। तब प्रतिभागियों की आवाज वंस मोर, वंस मोर की गूंज से बुलंद हुई। लोगों की जुबां से बस यही शब्द निकले कि काश...ये पल यही थम जाए। ऐसे सुरीले और उत्साह से लबरेज माहौल में चार दिवसीय ‘पत्रिका’ डांडिया महोत्सव 2018 का मंगलवार को समापन हुआ।महोत्सव के आखिरी दिन छिंदवाड़ा के अधिकतर लोग इनर ग्राउंड पहुंचे और शहर के सबसे बड़े पारिवारिक आयोजन के साक्षी बने। इनर ग्राउंड प्रांगण का नजारा ऐसा लग रहा था, जैसे शहर उमड़ आया हो। भक्तों ने खूब गरबा खेला, देवी की आराधना हुई और सतरंगी समां में गुजराती, पंजाबी गानों ने महफिल सजाई। अंत में फिर मिलने के वादे के साथ महोत्सव का समापन किया गया।


ये अतिथि रहे मौजूद
महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि शॉपिंग जोन डायरेक्टर डॉ. कृष्णचंद हरजानी, फैमिली जोन से रवि हरजानी, रोमन आइलैण्ड से विशाल गढ़ेवाल, सनरेज हायर सेकंडरी स्कूल से सुप्रिया गुप्ता, श्री कृष्णा निशान से बंटी साहू, वल्र्ड ऑफ टाइटन से सुदीप पड्या, रौनक गुरु आरकेट से रौनक अग्रवाल, समाचार पत्र वितरक दिनेश ब्रम्हे, पूनम डेंटल क्लीनिक से डॉ. शशांक साहू, सतपुड़ा आइटीआइ से महेन्द्र ठाकरे आदि मौजूद रहे।

इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम के अंत में चार दिनी रंगीन शाम को हसीन बनाने वालों का सम्मान किया गया। इस क्रम में गरबा प्रशिक्षक, नगर पालिक निगम कर्मी, पुलिस, अहिंसा टेंट हाउस, बालाजी बीट्स सहित अन्य गणमान्य का सम्मान किया गया।

इन्हें मिला पुरस्कार
महोत्सव के चारों दिन प्रतिभागियों को विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार प्रदान किया गया। मंगलवार को बेस्ट बाबा का पुरस्कार आदर्श, बेस्ट बेबी ऐंजल श्रीवास्तव एवं गुनगुन कुशवाह, बेस्ट मेल डांसर गुजराती सौरभ जैन, बेस्ट फिमेल डांसर गुजराती पायल साहू, बेस्ट ड्रेसअप मेल गुजराती करण ठाकुर, बेस्ट ड्रेसअप फिमेल गुजराती अनूजा राजपूत, बेस्ट मेल डांसर पंजाबी हरीओम पांडे, बेस्ट फिमेल डांसर पंजाबी ऋशीका शुक्ला, बेस्ट ड्रेसअप मेल पंजाबी आदर्श सेंगर, बेस्ट ड्रेसअप फिमेल पंजाबी श्रृष्टि सोनी, बेस्ट कपल दीपिका राय एवं अमित अमोरिया, फेस ऑफ द डे साक्षी ठाकुर, बेस्ट ग्रुप गुजराती जय माता दी ग्रुप, बेस्ट ग्रुप पंजाबी डैसिंग डांडिया ग्रुप को दिया गया।

ये रहे निर्णायक
महोत्सव के अंतिम दिन निर्णायक की भूमिका कंचन माहेश्वरी, शुचिता राठी एवं सीमा भट्ट ने निभाई।