इस अवसर पर वार्ड में पत्रिका दीवाज क्लब का भी गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर रुचि जैन, उपाध्यक्ष पद पर नीलम जैन एवं सचिव पद पर आरती जैन चुनी गईं। कार्यक्रम में निधि जैन, रोशी जैन, क्षमावाणी जैन, सुहाना जैन, स्वाति जैन, मोनिका जैन, सहजश्री जैन, रीना जैन, संगीता जैन, साधना जैन, सुमन जैन, पूनम गोयल, भारती जैन, मनीषा जैन एवं अन्य मौजूद रहीं।