
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर और भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों पर लोकायुक्त के शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। हर आते दूसरे दिन कहीं न कहीं रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी का खेल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला छिंदवाड़ा का है जहां एक रिश्वतखोर पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 35 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।
छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट स्थित पटवारी भवन में छिंदवाड़ा ब्लॉक के मालनवाड़ा के पटवारी राधेश्याम चोरिया को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 35 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। रिश्तखोर पटवारी राधेश्याम चोरिया ने चंदन गांव के रहने वाले किसान आनंद यादव से उसकी जमीन के सीमांकन, नामांतरण और ऋषि पुस्तिका बनाने के एवज में 50 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी।
किसान आनंद यादव ने पटवारी राधेश्याम चोरिया के द्वारा 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर किसान आनंद को रिश्वत की पहली किस्त पर 35 हजार रूपए लेकर रिश्वतखोर पटवारी राधेश्याम के पास भेजा। राधेश्याम ने छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट स्थित पटवारी भवन में किसान को रिश्वत के रूपए लेकर बुलाया था और जैसी ही किसान से उसने रिश्वत के रूपए लिए तो सादी वर्दी में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
Updated on:
08 Oct 2024 05:16 pm
Published on:
08 Oct 2024 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
