31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू-मलेरिया से पड़ रहे बीमार, नहीं निकली निगम की फॉगिंग मशीन

जिम्मेदारों को बारिश का मौसम बीतने का इंतजार

2 min read
Google source verification
chhindwara pick

कलेक्ट्रेट परिसर में नगर निगम कर्मियों ने बीते दिनों मलेरिया से संबंधित दवाओं का छिडक़ाव किया।

मच्छरजन्य बीमारी डेंगू, मलेरिया से इस समय हर घर में कोई न कोई बीमार है। इसका इलाज कहीं जिला अस्पताल में चल रहा है, तो कहीं निजी क्लिनिकों में पीडि़तों का तांता लगा हुआ है। इसके बावजूद नगर निगम ने मच्छरों को कंट्रोल करने फॉगिंग मशीन अब तक नहीं निकाली है। इसकी कार्ययोजना तक नहीं बनाई है। पिछले दो माह से मलेरिया विभाग डेंगू को कंट्रोल करने हर घर में इस बीमारी का लार्वा ढूंढने में लगा हुआ है। इसके मच्छर और लार्वा हर दिन साफ पानी के बर्तन और टंकी में दवाएं छिडकक़र खत्म किए जा रहे हैं।


इसके बाद भी नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अब तक सोए हुए हैं। निगम में पांच फॉगिंग मशीन हैं। इनमें से अब तक एक भी मशीन का उपयोग किसी गली-मोहल्लों में दिखाई नहीं दिया है। इसके चलते गंदगी और साफ पानी में मच्छर पनप रहे हैं। ये ही मच्छर घरों में आम परिवार को बीमार कर रहे हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल समेत प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक कर रहे हैं। इधर निगम अधिकारी कह रहे हैं कि कहीं न कहीं बारिश बाधक है। बारिश के बाद ही फॉगिंग मशीन सार्वजनिक गली-मोहल्लों में निकालेंगे।

मलेरिया विभाग में मलेरिया के 24 केस

देखा जाए तो मलेरिया विभाग का डेंगू का आंकड़ा अभी निकल नहीं पाया है। जबकि शहर के अंदर सर्वे में हर दिन लार्वा नष्ट किए जा रहे हैं।मलेरिया के 24 केस पाए गए हैं। इस समय बुखार भी ज्यादा है। इसका कारण कहीं न कहीं मच्छर है। गैर सरकारी आंकड़ों में अब तक पांच हजार से अधिक डेंगू पीडि़तों का इलाज कर दिया है। फिर भी बारिश और मच्छरजन्य बीमारी पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग की टीम काम कर रही है।

बरसात के बाद होंगे सक्रिय


इस समय मच्छरों से डेंगू के नहीं, मलेरिया के 24 केस पाए गए हैं। डेंगू के लार्वा हर मोहल्ले में नष्ट किए जा रहे हैं। -देवेन्द्र भालेकर, जिला मलेरिया अधिकारी।

मच्छरों को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। शहर में फॉगिंग मशीन का उपयोग शुरू नहीं किया गया है। अभी बारिश बाधक है। बरसात के बाद इसका अभियान शुरू किया जाएगा।-अनिल मालवी, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम