छिंदवाड़ा. कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को लेकर जनता को गुमराह कर रही है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम 50 रुपए के अंदर होने चाहिए लेकिन वर्तमान में ये 70 रुपए प्रति लीटर के आसपास मिल रहे हैं।
मध्यप्रदेश सरकार इनपर 27 प्रतिशत टेक्स लगाकर और महंगा बेच रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रेालियम पदार्थों और रसोई गैस के मामले में केंद्र सरकार ने धोखा दिया है। शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस इसके विरोध में आवाज उठाएगी और जनता को जगाएगी।
छात्रमहासभा ने पुतला फूका
पेट्रेलियम पदार्थों में बढ़ी कीमतों को लेकर गुरुवार को छात्रमहासभा ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका। छात्र महासभा नगर अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, अशोक चौधरी, इमरोज खान, रोहित सूर्यवंशी, पवन बंदेवार, नितेश लखेरा, अंकित कराड़े, उत्तम मंडराह, अजेंद्र मंडराह, नीतू चंदेल की उपस्थिति में फव्वारा चौक पर प्रदर्शन कर पुतला जलाया गया। जिला अध्यक्ष शैलू सेंगर ने कहा कि इस मामले में ब्लाक स्तर पर पुतला दहन कर घेराव करने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।