
वर्तमान में मक्का की फसल अपने बढ़ाव की ओर है। इसके लिए किसानों को यूरिया खाद की दकरार है। फिलहाल जिले की हर सोसाइटी में खाद के लिए कतार लग रही है।

बीते दिनों अमरवाड़ा में स्थिति ऐसी बन गई कि किसान खाद की लूट पर उतारू हो गए।

वहीं छिंदवाड़ा शहर के मार्कफेड गोदाम में खाद न होने पर ताला लगा दिया गया।

चौरई में खाद की मांग को लेकर कांग्रेस ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।

वहीं पांढुर्ना के मैनीखापा में निजी दुकान में कालाबाजारी की शिकायत पर विधायक समेत ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

खाद के लिए बुजुर्ग किसान भी 50-50 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं।

कलेक्टर भी अपनी टीम के साथ हर दिन गोदामों का निरीक्षण कर रहे हैं।

फिलहाल रेलवे रैक के जरिए खाद के आने का क्रम अभी जारी रहेगा।