2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस योजना में मिल रहे दनादन उपहार, आप भी जानें

उपहार पाकर खिले लकी विजेताओं के चेहरे

2 min read
Google source verification
pitara offer

pitara offer

छिंदवाड़ा. ‘पत्रिका’ पिटारा ऑफर के तहत पाठकों को हजारों उपहार मिल रहे हैं। उपहार पाकर लकी विजेताओं के चेहरे खुशी से खिल रहे हैं।
‘पत्रिका’ पिटारा ऑफर के विजेता को सोमवार को पत्रिका कार्यालय में समर्थ टाइल्स के संचित आलोनकर और सिद्धि विनायक डेवलपर्स के नीरज लवाले के हाथ से उपहार दिया गया। विजेता श्रीवास्तव कॉलोनी निवासी मोहम्मद तौहिक खान को उपहार के तौर पर माइक्रोवेब दिया गया। उल्लेखनीय है कि पत्रिका ने पूरे जिले में ‘पत्रिका’ पिटारा ऑफर का आयोजन किया, इसमें भारी संख्या में पाठकों ने भाग लेते हुए कूपन फॉर्मेट भरकर जमा कराए। पाठकों की उत्सुकता को देखते हुए पत्रिका ने लकी ड्रा कर विजेताओं की घोषणा की।
इसी कड़ी में पत्रिका कार्यालय में मंगलवार को भी ‘पत्रिका’ पिटारा ऑफर के विजेताओं को अतिथियों की उपस्थिति में उपहार प्रदान किए गए। अतिथि राय इलेक्ट्रानिक के प्रवेश राय, एसएनआर डिजिटल इलेक्ट्रानिक हब (चंदनगांव) से शैलेष पाटनकर एवं अमरवाड़ा से पत्रिका प्रतिनिधि देवेन्द्र जैन के हस्ते उपहार पाकर भाग्यशाली विजेताओं के चेहरे खुशी से खिल गए। इसमें अमरवाड़ा निवासी एन कुमार वर्मा को मिक्सर ग्राइंडर, लिंगा निवासी लंकेश को आयरन और सिवनी निवासी विक्रांत सहारे को एलईडी प्रदान की गई। पत्रिका ने ‘पत्रिका’ पिटारा ऑफर का आयोजन किया, इसमें भारी संख्या में पाठकों ने भाग लेते हुए कूपन फॉर्मेट भरकर जमा कराए थे। इसके पश्चात अतिथियों के हस्ते पत्रिका ने लकी ड्रा कर विजेताओं की घोषणा की।

मेडिकल से जुड़ी खबरों में श्रेष्ठता

मैं और मेरा परिवार ‘पत्रिका’ का नियमित पाठक है। वैसे तो इसकी सभी खबरें अच्छी हैं, लेकिन मेडिकल और जिला अस्पताल से जुड़ीं खबरों में इसका कोई सानी नहीं। इसमें प्रकाशित तथ्य और हकीकत में कोई फर्क नहीं होता।
मोहम्मद तौहिक खान, विजेता

पत्रिका का मैं चार साल से पाठक हूं। हर खबर मुझे इसकी अच्छी लगती है। विशेषकर रोजगार से जुड़ीं खबरें। आज पिटारा ऑफर के तहत मिक्सर ग्राइंडर भी मिल गया।
एन. कुमार वर्मा, अमरवाड़ा

ग्रामीण क्षेत्र की खबरों को पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है। यह बहुत अच्छी बात है। पिटारा ऑफिर में मुझे पुरस्कार में आयरन मिला है।
लंकेश, लिंगा