30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Political drama: बिफरे भाजपा जिलाध्यक्ष जब बैठक में बिन बुलाए पहुंच गए कांग्रेस विधायक, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

बंटी साहू और संजय श्रीवास्तव के बीच तीखी बहस: कलेक्टर की मौजूदगी में व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी, हंगामे की भेंट चढ़ी आपदा प्रबंधन की बैठक

2 min read
Google source verification
Political drama: When the BJP district president reached the meeting u

Political drama: When the BJP district president reached the meeting u

छिंदवाड़ा/ कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए सोमवार को हुई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ के पी.ए. संजय श्रीवास्तव और भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के बीच तीखी बहस हुई। साहू ने बैठक में आमंत्रित सूची में नाम न होने के बावजूद श्रीवास्तव की उपस्थिति पर सवाल उठाया और अधिकारी-कर्मचारियों को आदेश देने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। बढ़ते हंगामे को देखकर बैठक स्थगित करनी पड़ी।
कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा की उपस्थिति में हुई इस बैठक में कोरोना आपदा प्रबंधन पर बातचीत हो रही थी। इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष साहू ने कहा कि संजय श्रीवास्तव भोपाल से आने के बाद भी क्वारेंटाइन नहीं हैं और बैठक में किस हैसियत से उपस्थित हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि श्रीवास्तव अभी भी अधिकारी-कर्मचारियों को आदेश दे रहे हैं। यह पूर्णत: अनुचित है। इसके बाद श्रीवास्तव भी तैश में आ गए और साहू को इसका तीखा जवाब दिया। इससे कांग्रेस विधायक भी बहस करने लगे और दोनों पक्ष में कुछ मिनट तक बहस चलती रही। बढ़ता हंगामा देखकर अधिकारियों ने बैठक स्थगित करना उचित समझा।

कांग्रेस विधायक भी नहीं थे आमंत्रित
दरअसल, आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर द्वारा जारी आमंत्रण-पत्र में अध्यक्ष होने के नाते खुद कलेक्टर समेत अन्य 15 लोगों का नाम शामिल था। इसमें न तो पूर्व सीएम कमलनाथ के पी.ए. संजय श्रीवास्तव का नाम शामिल था न ही कांग्रेस विधायकों का। यही मुद्दा बहस की वजह बना।

बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में विधायक परासिया सोहन वाल्मीक, सौंसर विजय चौरे, जुन्नारदेव सुनील उइके, विधायक अमरवाड़ा कमलेश शाह, विधायक चौरई सुजीत चौधरी, विधायक पांढुर्ना निलेश उइके के साथ जनप्रतिनिधि विवेक बंटी साहू, गंगाप्रसाद तिवारी, संजय श्रीवास्तव, जेपी सिंह, विजय झांझरी व अरविंद राजपूत सहित पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश आदि उपस्थित थे।

इनका कहना है

बैठक की आमंत्रित सूची में संजय श्रीवास्तव का नाम नहीं था। इस पर मैंने आपत्ति ली थी। इसके साथ ही उनके भोपाल से आने पर क्वारेंटाइन न होने, अधिकारियों को आदेश देने पर सवाल उठाए। उनके दुव्र्यवहार की शिकायत सम्भागायुक्त से की है।
विवेक बंटी साहू, जिलाध्यक्ष भाजपा


बैठक में संजय श्रीवास्तव सांसद प्रतिनिधि के बतौर उपस्थित हुए। यह समय दलगत राजनीति से उठकर कोरोना पीडि़तों की मदद का है। भाजपा जिलाध्यक्ष की व्यक्तिगत टिप्पणी अनुचित थी।
गंगाप्रसाद तिवारी, जिलाध्यक्ष कांगे्रस

बंटी साहू देश की सबसे बड़ी पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं, उन्हें अपने पद की मर्यादा के साथ ही सभी की मर्यादा का भी ध्यान रखना चाहिए। किंतु उनके द्वारा किया गया कृत्य निंदनीय एवं आपत्तिजनक है।
सुनील उइके, विधायक जुन्नारदेव