20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Politics: कागजों में सिमटकर रह गई मुख्यमंत्री की घोषणाएं-कमलनाथ

लालबाग चौक और बोरिया में जनसभा को किया संबोधित

less than 1 minute read
Google source verification
Politics: कागजों में सिमटकर रह गई मुख्यमंत्री की घोषणाएं-कमलनाथ

Politics: कागजों में सिमटकर रह गई मुख्यमंत्री की घोषणाएं-कमलनाथ

छिंदवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को छिंदवाड़ा विधानसभा के लालबाग चौक एवं बोरिया में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। कहा कि भाजपा सरकार की योजनाए और परियोजनाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं तक सीमित होती है या फिर कागजों में सिमटकर रह जाती हैं। अगर किसी योजना का क्रियान्वयन हुआ भी तो वह घोटाले या फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण में घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, नर्सिंग घोटाला सहित सैकड़ों योजनाओं और परियोजनाओं में खूब भ्रष्टाचार हुआ है, जिसका क्रमबद्ध तरीके से खुलासा भी हो रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में 3 करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं। इनमें से 1 करोड़ 20 लाख युवा ई श्रम पर पंजीकृत भी हैं जो महज 8 से 10 हजार रुपयों की मासिक वेतन पर कार्य करने को मजबूर हैं। जिले और प्रदेश के अन्नदाता को 18 साल से आय दोगुनी करने का सपना दिखाया जा रहा है, लेकिन वास्तविक स्थिति आप सभी के सामने हैं। किसान खाद और बीज के लिए कतार में खड़ा है, अपनी उपज बेचने और उचित दाम प्राप्त करने के लिए बिचौलियों का शिकार हो रहा है और शिवराज अपने आपको किसान हितैषी और किसान का बेटा कहते नहीं थकते।

भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलाएं हाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश और जिले का सुरक्षित भविष्य ही मेरा लक्ष्य है। युवाओं के हाथों में रोजगार, किसानों की संपन्नता, महिलाओं को उनका अधिकार और बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार मिले मेरा यही सपना है। मेरा सपना साकार तब ही हो पाएगा जब आप सभी 18 वर्षों से प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हाथ से हाथ मिलाकर कदम बढ़ाएं।