18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Politics: अब तक सरकार पैसा दो काम लो की तर्ज पर चलती रही-कमलनाथ

चार दिवसीय प्रवास पर सांसद नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

2 min read
Google source verification
Politics: अब तक सरकार पैसा दो काम लो की तर्ज पर चलती रही-कमलनाथ

Politics: अब तक सरकार पैसा दो काम लो की तर्ज पर चलती रही-कमलनाथ

छिंदवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ चार दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। कमलनाथ ने जुन्नारदेव में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से आपने कांग्रेस को विजय दिलाई है यह बात जिले की राजनीति के लिए एक इतिहास बन गई है कि जहां प्यार, विश्वास, एकता और समर्पण होता है उस परिवार की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आप सभी के इसी विश्वास की बदौलत देश में छिंदवाड़ा की एक अलग पहचान है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पुरानी यादें दोहराई। कहा कि मैं उस दौर में आया जब कोयलांचल में खदाने बंद हो रही थी। हमने नए सिरे से काम किया। नई खदानें खुली, कोलवासरी बनवाई और खदानों का अस्तित्व बचाए रखने की पूरी कोशिश की। कमलनाथ ने प्रदेश की राजनैतिक और सामाजिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक प्रदेश की सरकार पैसा दो काम लो की तर्ज पर चलती रही है। मप्र में कोई निवेश नहीं है और वो इसीलिए कि निवेश वहां आता है जहां विश्वास होता है और यही वजह है कि निवेशक मप्र की जगह महाराष्ट्र में उद्योग लगाना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें भी अब अपनी सोच बदलनी होगी। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे छिंदवाड़ा में लगाए गए ट्रेनिंग सेंटर का भरपूर लाभ लें।

काम दोगुनी रफ्तार से होंगे-नकुलनाथ
सांसद नकुलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बताया गया है कि प्रदेश के परिणामों के बाद हमारे युवा साथी कुछ निराश हैं तो कुछ उदास हैं। मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि पिछले 40 साल से कमलनाथ आपके सांसद रहे। पिछले साढ़े चार सालों से मैं आपका सांसद हूं इसीलिए किसी तरह की कोई भी चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। कुछ नहीं बिगड़ा है जनता के काम दोगुनी रफ्तार से होंगे। सांसद ने कहा कि हमने ऐतिहासिक जंग जीती है और यदि मन में कुछ मलाल है तो आप इसे चुनौती के रूप में स्वीकारें की अब बदला लेने समय आ गया है। हम आने वाले लोकसभा चुनाव में हिसाब बराबर करके रहेंगे। खदानें बंद होने और वेकोलि की भूमि विवाद पर उन्होंने कहा कि आप चिन्ता ना करें। आवश्यकता पडऩे पर सीएम से बात करेंगे।