
Politics: विधायकों की दीपक सक्सेना की हो रही थी चर्चा, अचानक पहुंचे कमलनाथ
छिंदवाड़ा. पूर्व कांग्रेस नेता दीपक सक्सेना के भाजपा में शामिल होने के अटकलों के बीच मंगलवार शाम कांग्रेस के पांचों विधायक सोहन बाल्मिक, विजय चौरे, सुनील उइके, नीलेश उइके, सुजीत चौधरी रोहना पहुंचे। विधायकों ने लगभग एक घंटे दीपक सक्सेना से चर्चा की। उन्होंने दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के लिए प्रचार-प्रसार करने में सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही। कांगे्रस में ही बने रहने एवं कमलनाथ का साथ देने के लिए मनाने का प्रयास किया। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अचानक ही दीपक सक्सेना से मिलने रोहना पहुंच गए। बताया जाता है कि इसकी खबर न तो विधायकों को थी और न ही दीपक सक्सेना को। हालांकि कमलनाथ रोहना में कुछ ही पल रहे। उन्होंने दीपक सक्सेना से बंद कमरे में चर्चा की। इस दौरान दीपक सक्सेना की पत्नी भी साथ थी। लगभग पांच मिनट चर्चा के बाद कमलनाथ सिमरिया हनुमान मंदिर के लिए रवाना हो गए। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की। बताया जाता है कि कमलनाथ ने दीपक सक्सेना सेकांग्रेस की सेवा करने को कहा है। दरअसल बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देने के बाद दीपक सक्सेना जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। इन अटकलों के बीच मंगलवार शाम कमलनाथ अपने दोस्त दीपक सक्सेना से मिलने उनके आवास पहुंच गए और बंद कमरे में चर्चा की।
सभी रह गए अचंभित
कुछ दिन पहले ही दीपक सक्सेना के छोटे बेटे अजय सक्सेना ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। इसके बाद दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं बड़ा बेटा जय सक्सेना कांग्रेस पार्टी में हैं। बताया जाता है कि छोटे बेटे के भाजपा में जाने के बाद दीपक सक्सेना ने भी भाजपा ज्वाइन करने का मन बना लिया है। जिसकी खबर कमलनाथ को लग चुकी है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोहना पहुंचने से सभी अचंभित रह गए। बताया जाता है कि कमलनाथ ने दीपक सक्सेना को मनाने का प्रयास किया है। बंद कमरे में दो दोस्तों के बीच हुई चर्चा का परिणाम आगे क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा।
Published on:
03 Apr 2024 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
