2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब निर्माण के दिए दिशा-निर्देश

आगामी ग्रीष्म ऋतु में जलसंकट को ध्यान में रखकर पानी रोकने के लिए जगह जगह स्टॉप डैम और तालाब गहरीकरण या तालाब निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है।  

less than 1 minute read
Google source verification
Pond construction guidelines

Pond construction guidelines

पांढुर्ना. विधायक निलेश उईके ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेकर आगामी ग्रीष्म ऋतु में जलसंकट को ध्यान में रखकर पानी रोकने के लिए जगह जगह स्टॉप डैम और तालाब गहरीकरण या तालाब निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है। पीएचइ विभाग की समीक्षा में उन्होंने यह दिशा निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम दीपक कुमार वैद्य, सीइओ विजयलक्ष्मी मरावी और सभी विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में जल संसाधन विभाग ने कोली खापा, दुधा जलाशय को शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान करने की जानकारी दी। वन विभाग को वन अधिकार के पट्टे की कार्रवाई शीघ्र पूरी कर पट्टे वितरण का कार्य करने के लिए कहा। खाद्य विभाग को गेहूं पंजीयन का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा है।
दो आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन की राशि प्राप्त नही हुई। पशु चिकित्सा विभाग से डॉ. समीर सिंह ने गोपाल योजना, आदिवासी अंचल में खोलो नर्सरी । ग्राम पंचायतों में गोशाला खोलने के लिए पंचायत स्तर पर प्रस्ताव लिए जाएं शासन की राशि आते ही गोशाला निर्माण किया जाएगा। शिक्षा विभाग को परीक्षा को ध्यान में रखकर स्कूलों में पढ़ाई को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए कहा।