
protests: फिल्म का विरोध, फाड़े पोस्टर, फूंका पुतला और पढ़ा हनुमान चालीसा पाठ
छिंदवाड़ा. अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज के पहले ही दिन शुक्रवार को विरोध का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय हिन्दू सेना, बजरंग दल, विहिप, हिन्दू जागरण मंच सहित अन्य हिन्दू संगठन पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार अलका टॉकिज पहुंच गए। फिल्म ‘पठान’ का भारी विरोध किया। सैकड़ों की संख्या में टॉकीज पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। संगठन फिल्म का शो रोकने की मांग पर अड़े हुए थे। हालांकि मौके पर पहले से ही प्रशासनिक अमला एवं भारी पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने हिन्दू संगठन पदाधिकारियों को समझाइश दी। कहा कि वे फिल्म का प्रदर्शन न रोके। उनकी जो मांग है वह लिखित में दे दें। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने सिनेमा हॉल के बाहर ही दर्शकों को फिल्म न देखने की गुजारिश की। संगठनों ने अपने-अपने तरीके से फिल्म ‘पठान’ के प्रदर्शन का विरोध किया। हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक चीकू पाल ने भारी प्रशासनिक अमले की बीच टॉकीज के ऊपर चढकऱ फिल्म के पोस्टर फाडऩे एवं कालिख पोतने का प्रयास किया। इसी दौरानपुलिसकर्मी पहुंच गए और उन्होंने जिला संयोजक को छत से नीचे उतारा। इसके बाद अलका टॉकिज गेट पर सभी कार्यकर्ता जमीन पर बैठ गए और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ की। इसके बाद जमकर नारेबाजी की। हिन्दू संगठनों का कहना था कि अभिनेता शाहरूख खान हमारे भारत देश के विरोध में बयान देते हैं, वे कहते हैं कि उन्हें भारत में डर लगता है। अगर ऐसा है तो वे यहां क्यों फिल्म बना रहे हैं। विदेश में जाकर फिल्म बनाएं और प्रदर्शन करें। इसके अलावा फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य है।
राष्ट्रीय हिंदू सेना ने फूंका पुतला
राष्ट्रीय हिंदू सेना ने फिल्म ‘पठान’ के रिलीज के विरोध में प्रदर्शन के बाद पुतला फूंका। इस दौरान काफी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष यमन साहू ने कहा कि फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य है। इससे हिन्दू समाज की भावना आहत हुई है। उन्होंने फिल्म का प्रदर्शन न करने की मांग की।
Published on:
27 Jan 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
