19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public opinion: जनता को समझने वाला एवं समस्या दूर कराने में जो सक्षम उसे चुनेंगे हम

पत्रिका विजन डाक्यूमेंट को लेकर परिचर्चा

2 min read
Google source verification
Public opinion: जनता को समझने वाला एवं समस्या दूर कराने में जो सक्षम उसे चुनेंगे हम

Public opinion: जनता को समझने वाला एवं समस्या दूर कराने में जो सक्षम उसे चुनेंगे हम

छिंदवाड़ा. पत्रिका द्वारा छिंदवाड़ा विधानसभा को लेकर तैयार किए गए विजन डाक्यूमेंट को लेकर गुरुवार को छिंदवाड़ावासियों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया। लोगों ने छिंदवाड़ा विधानसभा में समस्या, जरूरत और भविष्यक को लेकर बात कही। कहा कि एक समय था जब छिंदवाड़ा विधानसभा में सडक़ें काफी अच्छी थी, लेकिन सीवर लाइन के काम की वजह से सडक़ काफी खराब हो चुकी है। बारिश में कई सडक़ दलदल में तब्दील हो गई थी। आज भी सडक़ों पर गड्ढ़ों की वजह से चलना दुर्लभ है। इसके अलावा शहर में पानी की सुविधा की बात करें तो यहां अब भी घरों में गंदा पानी से ही लोग जूझ रहे हैं। जब भी नल का पानी आता है तो काफी समय तक गंदा पानी ही निकलता है। स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेपटरी है। जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज खुल गया है, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। कई बीमारी के ईलाज के लिए नागपुर पर ही निर्भर हैं। ब्राडगेज लाइन का कार्य तो हो गया, लेकिन अभी छिंदवाड़ा से जबलपुर, छिंदवाड़ा से भोपाल, छिंदवाड़ा से नागपुर तक प्रर्याप्त ट्रेन की सौगात नहीं मिली है। लोगों का कहना था हम ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहते हैं जो हमें भविष्य को देखते हुए छिंदवाड़ा को विकास के पथ पर अग्रसर करें। अंत में सभी ने बढ़-चढकऱ मतदान करने का संकल्प लिया।

समस्याएं और सुविधाएं दोनों हैं। जो प्रत्याशी सभी के हित की सोचेगा उसे हम वोट देंगे।
ममता, स्थानीय निवासी
-----------------------
छिंदवाड़ा विधानसभा में कई जगह सडक़ खराब हो गई है। विकास पर जो ध्यान देगा उसे चुनेंगे।
सपना, स्थानीय निवासी
-----------------------
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। इससे न केवल महिला सशक्त होगी बल्कि जिला भी सशक्त होगा।
गीता करोसिया, स्थानीय निवासी
-----------------------------
समस्याएं बहुत सारी हैं। युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। मैं ऐसी सरकार चाहता हूं जो वादे करे तो निभाए भी।
संदीप दीक्षित, स्थानीय
---------------------------
पहले से स्थितियां काफी सुधरी है। हां यह जरूर है कि और भी सुधार की आवश्यकता है।
रमेश यादव, स्थानीय निवासी
------------------------
पानी की सप्लाई आज भी घरों में समय पर नहीं हो पाती। सडक़ों के हाल किसी से छुपे नहीं है।
सुभाष त्रिपाठी, स्थानीय निवासी