scriptQR code will be displayed on the gas cylender | सिलेण्डर पर लगेगा क्यूआर कोड, अब नहीं हो सकेगी गैस की चोरी | Patrika News

सिलेण्डर पर लगेगा क्यूआर कोड, अब नहीं हो सकेगी गैस की चोरी

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 20, 2022 01:41:01 pm

Submitted by:

deepak deewan

सिलेण्डर की ट्रेकिंग होगी आसान, उपभोक्ताओं की दूर होंगी शिकायतें, केंद्र सरकार के निर्णय का छह माह में दिखेगा असर: जिले में चार लाख से अधिक उपभोक्ता, मोबाइल से सर्च करने पर मिलेगी पूरी जानकारी

gas_code.png
मोबाइल से सर्च करने पर मिलेगी पूरी जानकारी

छिंदवाड़ा. गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अगले छह माह में रसोई गैस सिलेण्डर पर क्यूआर कोड नजर आने लगेंगे। इस कोड से 14.2 किलोग्राम के सिलेण्डर में एक-दो किलो गैस कम या चोरी होने की उपभोक्ताओं की शिकायतें दूर होंगी। इसके साथ ही सिलेंडर की बॉटलिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक की प्रक्रिया पारदर्शी होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.