21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: रेलमंत्री से मिला दल, सेवाग्राम एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा तक चलाने की मांग

नागपुर में आकर दिनभर खड़ी रहती है

2 min read
Google source verification
RAILWAY DOUBLING WORK--जयपुर-जोधपुर के बीच नहीं अटकेगी ट्रेनें

RAILWAY DOUBLING WORK--जयपुर-जोधपुर के बीच नहीं अटकेगी ट्रेनें



छिंदवाड़ा. जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव से पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, पूर्व विधायक नथन शाह कवरेती, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. विकास महात्मे, जोनल रेलवे सदस्य विजय धवले ने नई दिल्ली में भेंट की। छिंदवाड़ा, जुन्नारदेव, पांढुर्णा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किए जाने और पांढुर्णा में ट्रेनों के स्टॉपेज की सौगात देने के लिए रेल मंत्री का आभार जताया।
उन्होंने रेलमंत्री से नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस का विस्तार छिंदवाड़ा तक करने, इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज उमरानाला, रामाकोना, लोधीखेड़ा में करने, पेंचवेली एक्सप्रेस का स्टॉपेज हिरदागढ़ में करने और दादाधाम एक्सप्रेस पूर्ववत शुरू करने की मांग की। रेल मंत्री को बताया कि सेवाग्राम एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन सुबह नागपुर में आकर दिनभर खड़ी रहती है और रात 9.15 बजे से मुंबई के लिए रवाना होती है। सेवाग्राम एक्सप्रेस का छिंदवाड़ा तक विस्तार होने से जिले की कनेक्टिविटी सीधे मुंबई के साथ हो जाएगी और जिलेवासियों को इसका लाभ मिलेगा। रेल मंत्री को नागपुर-भुसावल इंटरसिटी दादाधाम एक्सप्रेस बंद होने से पांढुर्णा, सौंसर क्षेत्रवासियों को रही परेशानी से अवगत कराया। कहा कि ट्रेन बंद होने से खंडवा में स्थित दादाजीधाम जाने वाले भक्तों को समस्या हो रही है। रेल मंत्री ने सभी मांगों पर विचार कर निराकरण का आश्वासन दिया है।



पातालकोट एक्सप्रेस का शेड्यूल बिगड़ा, पांच घंटे देरी से पहुंची
पातालकोट एक्सप्रेस का बीते दो माह से शेड्यूल बिगड़ गया है। यह ट्रेन आए दिन देरी से फिरोजपुर से छिंदवाड़ा पहुंच रही है। जिससे दोनों तरफ के यात्री प्रभावित हो रहे हैं। बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर से छिंदवाड़ा निर्धारित समय से पांच घंटे 16 मिनट की देरी से सुबह 10.59 बजे पहुंची। इसके पश्चात सुबह 11.16 बजे सिवनी के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन वापस सिवनी से छिंदवाड़ा दोपहर 2.10 बजे पहुंची और पन्द्रह मिनट रूककर दोपहर 2.25 बजे फिरोजपुर के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन का छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे है। ट्रेन का स्टापेज समय कम होने की वजह से सफाई के लिए कर्मियों को समय नहीं मिल पाया। वहीं यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन में बैठे यात्रियों का कहना था कि ट्रेन के देरी से पहुंचने की वजह से उनके कई कार्य छूट गए। वहीं परिजन भी परेशान हुए। छिंदवाड़ा स्टेशन पर इस ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों का कहना था कि ऑनलाइन माध्यम से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पहले यह ट्रेन दो घंटे देरी से बता रही थी। इसके बाद तीन घंटे और फिर पांच घंटे हो गई। इससे कई बार घर से स्टेशन के चक्कर लगाने पड़े।