
छिंदवाड़ा. बुधवार को पहली बार इतवारी से छिंदवाड़ा होते हुए जबलपुर, मैहर एवं रीवा तक इतवारी-रीवा एक्सप्रेस(ट्रेन नंबर-11755) का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन इतवारी से शाम 5.30 बजे रवाना होगी और रात 8.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन रात 8.45 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होगी और सिवनी, जबलपुर, मैहर होते हुए रीवा तक जाएगी। इस ट्रेन में पहली बार यात्रा करने के साथ ही मैहर माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए लोग उत्सुक हैं। हालम यह था कि मंगलवार को 12 घंटे में ही ट्रेन की सभी सीट भर गई। इससे पहले मंगलवार सुबह रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरु हुई। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई उन्होंने ऑनलाइन माध्यम एवं काउंटर पर जाकर रिजर्वेशन कराया। स्थिति यह थी कि शाम 7 बजे तक 26 अप्रेल को छिंदवाड़ा से मैहर जाने के लिए स्लीपर में तीन वेटिंग, थर्ड एसी में दो वेटिंग, सेकंड एसी में चार सीट रिक्त बच गई। वहीं फस्र्ट एसी में वेटिंग लिस्ट एक पर पहुंच गई। हालांकि तत्काल में सीट खाली थी। इसमें भी लगातार रिजर्वेशन देर रात तक जारी रहा। वहीं दूसरी तरफ रीवा, सतना, मैहर, जबलपुर, होते हुए छिंदवाड़ा तक यात्रा करने वाले भी लगातार रिजर्वेशन करा रहे हैं। ऐसे में इस ट्रेन में आगामी दिनों मेंसीट मिलना मुश्किल है। उल्लेखनीय है कि मां शारदा माता के दरबार में मत्था टेकने के लिए काफी संख्या में छिंदवाड़ावासी बस से जबलपुर और फिर ट्रेन से मैहर जाते हैं। पहली बार छिंदवाड़ा से सीधे मैहर स्टेशन तक ट्रेन सुविधा होने से वे उत्सुक हैं।
आज सुबह आएगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार रीवा-इतवारी एक्सप्रेस(ट्रेन नंबर-11756) मंगलवार को रीवा से निर्धारित समय शाम 5.20 बजे रवाना हो गई। यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार बुधवार सुबह 5.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। यहां ट्रेन का स्टॉपेज 25 मिनट रखा गया है। इसके बाद एक्सप्रेस सुबह 5.35 बजे इतवारी के लिए रवाना की जाएगी। सुबह के समय इतवारी तक एक और ट्रेन मिलने से छिंदवाड़ावासियों को काफी राहत मिलेगी।
एक्सप्रेस के जनरल बोगी में यात्रा किराया
छिंदवाड़ा से जबलपुर तक किराया -100 रुपए
छिंदवाड़ा से कटनी तक किराया-125
छिंदवाड़ा से मैहर तक किराया-140 रुपए
छिंदवाड़ा से सतना तक किराया-150 रुपए
छिंदवाड़ा से रीवा तक किराया-165 रुपए
बस में यात्रा करने पर लगते हैं 350 रुपए
ट्रेन सुविधा होने से यात्रियों को आर्थिक रूप से भी काफी राहत मिल गई है। दरअसल छिंदवाड़ा से जबलपुर बस में यात्रा करने पर यात्रियों को 350 से लेकर 400 रुपए तक किराया देना पड़ता है। यह किराया डिमांड के हिसाब से बदलता रहता है। इसके अलावा छिंदवाड़ा से जबलपुर होते हुए मैहर तक बस का किराया 500 से लेकर 600 रुपए देना पड़ता है। ट्रेन से छिंदवाड़ा से जबलपुर तक की यात्रा लगभग साढ़े सात घंटे में पूरी हो रही है।
हफ्ते में चार दिन चलेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
हफ्ते में चार दिन रीवा-इतवारी(11756) एवं इतवारी-रीवा(11755) एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। इसमें रीवा से इतवारी के लिए मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को शाम 5.20 बजे ट्रेन रवाना की जाएगी जो अगले दिन सुबह छिंदवाड़ा पहुंचेगी और इतवारी तक जाएगी। वहीं इतवारी से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को शाम 5.30 बजे ट्रेन रवाना होगी और छिंदवाड़ा रात 8.30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद रीवा के लिए रवाना होगी।
इतवारी-रीवा(11755) एक्सप्रेस का यह रहेगा समय
स्टेशन समय
इतवारी शाम 5.30 बजे डिपार्चर
सावनेर शाम 6.01 बजे
सौंसर शाम 6.33 बजे
छिंदवाड़ा रात 8.30 बजे
चौरई रात 9.32 बजे
सिवनी रात 10.02 बजे
नैनपुर रात 11.31 बजे
जबलपुर सुबह 3.55 बजे
कटनी सुबह 5.20 बजे
मैहर सुबह 6.13 बजे
सतना सुबह 7.05 बजे
रीवा सुबह 8.20 बजे
------------------------------------------------------
रीवा-इतवारी(11756) एक्सप्रेस का यह समय
स्टेशन समय
रीवा शाम 5.20 डिपार्चर
सतना शाम 6.10 बजे
मैहर शाम 6.43
कटनी शाम 7.35
जबलपुर रात 9.30
नैनपुर रात 2.05 बजे
सिवनी सुबह 3.39 बजे
चौरई सुबह 4.12
छिंदवाड़ा सुबह 5.15
सौंसर सुबह 6.50 बजे
सावनेर सुबह 7.22 बजे
इतवारी सुबह 8.40 बजे
यह है रिजर्वेशन किराया
छिंदवाड़ा से जबलपुर जाने के लिए स्लीपर में 190 रुपए, थर्ड एसी में 505 रुपए, सेकंड एसी में 710 रुपए, फस्र्ट एसी में 1175 रुपए लगेंगे। वहीं छिंदवाड़ा से मैहर जाने के लिए स्लीपर में 255 रुपए, थर्ड एसी में 695 रुपए, सेकंड एसी में 985 रुपए और फस्र्ट एसी में 1645 रुपए लगेंगे।
Published on:
26 Apr 2023 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
