
Railway: झांसी में फेल हुआ पातालकोट एक्सप्रेस का इंजन, पांच घंटे देरी से पहुंची छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा. पातालकोट एक्सप्रेस सोमवार सुबह निर्धारित समय सुबह 5.50 की जगह लगभग पांच घंटे की देरी से सुबह 11.10 बजे छिंदवाडा पहुुंची। इसके पश्चात देरी से सिवनी के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन वापस छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए पांच घंटे की देरी से दोपहर 2.30 बजे रवाना की गई। भीषण गर्मी में ट्रेन की देरी से चलने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन की देरी की वजह झांसी में इंजन का फेल होना बताया जा रहा है। ऐसे में इस ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ। उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस प्रतिदिन छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए सुबह 9.30 बजे रवाना की जाती है। लेकिन यह ट्रेन आए दिन देरी से चल रही है। ट्रेन में पेन्ट्री कार न होने की वजह से कई यात्रियों को तेज धूप में स्टेशन में उतरकर पानी सहित अन्य खाद्य सामग्री लेनी पड़ी। यात्रियों का कहना था कि रेलवे को इस संबंध में ध्यान देना चाहिए। ट्रेन एक से दो घंटे देरी से चलती तो समझ में भी आता। खाने के लिए भी हमलोग तरस गए। गुलाबरा निवासी सावित्री देवी का कहना था कि उनके साथ दो-दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। साथ में कोई पुरुष नहीं था। मैं ग्वालियर से छिंदवाड़ा आई हूं। भीषण गर्मी में ट्रेन देरी से चली। ट्रेन के देरी से चलने की वजह से बच्चों को खाने की सामग्री लेने के लिए मुझे प्लेटफॉर्म पर उतरना पड़ा। अगर बच्चों को कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता। कम से कम ट्रेन में पेन्ट्री कार की सुविधा देनी ही चाहिए। ट्रेन देरी से चलने की वजह मैं समझ सकती हूं, लेकिन पेन्ट्री कार की सुविधा न देना कहां तक सही है।
एक हफ्ते में दूसरी बार लेट
बीते 29 मई को पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर से छिंदवाड़ा 8 घंटे की देरी से दोपहर में 1.30 बजे पहुंची थी। इसके पश्चात पातालकोट एक्सप्रेस सिवनी से छिंदवाड़ा शाम 5.10 बजे पहुंची और फिर 8 घंटे की देरी से शाम 5.50 बजे फिरोजपुर के लिए रवाना हुई थी।
मालगाड़ी को वापस ले गए स्टेशन
चार फाटक पर तकनीकी समस्या से आए दिन लोग परेशान हो रहे हैं। सोमवार को मालगाड़ी के रामबाग से आगे न बढऩे पर उसे वापस छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन लाया गया। ऐसे में काफी समय तक रेल फाटक बंद रहे। जिससे सडक़ से आवागमन करने वाले लोग परेशान हुए।
Published on:
06 Jun 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
