22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: इस रंग में रंगकर छिंदवाड़ा पहुंची नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, प्रतिदिन सुविधा, यह है किराया

कल से मिलेगी शहडोल-छिंदवाड़ा-नागपुर ट्रेन सुविधा, जबलपुर पहुंचना होगा आसान

3 min read
Google source verification
Railway: इस रंग में रंगकर छिंदवाड़ा पहुंची नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, प्रतिदिन सुविधा, यह है किराया

Railway: इस रंग में रंगकर छिंदवाड़ा पहुंची नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, प्रतिदिन सुविधा, यह है किराया

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रविवार से प्रतिदिन नागपुर-छिंदवाड़ा-शहडोल(11201) एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। वहीं सोमवार से शहडोल-छिंदवाड़ा-नागपुर(11202)एक्सप्रेस का परिचालन होगा। ट्रेन की सौगात से जिलेवासियों को जबलपुर, कटनी, शहडोल के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में जाना आसान हो जाएगा। वहीं नागपुर से भी कनेक्टिीविटी अच्छी हो जाएगी। बड़ी बात यह है कि छिंदवाड़ावासियों को प्रतिदिन जबलपुर एवं नागपुर तक ट्रेन सुविधा मिलेगी। दरअसल प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग छिंदवाड़ा से जबलपुर तक की यात्रा करते हैं। दो दर्जन सहित अधिक बस इस रूट पर चलती है। ट्रेन सुविधा न होने से लोगों को बसों में महंगा किराया देकर सफर करना पड़ रहा था। अब प्रतिदिन ट्रेन सुविधा होने से लोगों का आर्थिक बोझ काफी कम हो जाएगा। रविवार से नागपुर-छिंदवाड़ा-शहडोल (11201) एक्सप्रेस सुबह 8 बजे नागपुर से रवाना होगी। इसके पश्चात यह ट्रेन सौंसर में सुबह 9.08 बजे, छिंदवाड़ा में सुबह 10.45 बजे पहुंचेगी। यहां ट्रेन का स्टॉपेज समय 20 मिनट निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन सुबह 11.05 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होगी और सिवनी सुबह 11.56 बजे, नैनपुर दोपहर 1.30 बजे, जबलपुर शाम 5.05 बजे, कटनी साउथ शाम 6.50 बजे, उमरिया रात 8.18 बजे एवं शहडोल रात 10 बजे पहुंचेगी।


कल से शहडोल-छिंदवाड़ा-नागपुर ट्रेन की सौगात
सोमवार से शहडोल-छिंदवाड़ा-नागपुर एक्सप्रेस(11202) का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन शहडोल से सुबह 5 बजे रवाना होगी। इसके पश्चात उमरिया में सुबह 5.53 बजे, कटनी में सुबह 7.25 बजे, जबलपुर में सुबह 8.40 बजे पहुंचेगी। जबलपुर में ट्रेन का स्टापेज 10 मिनट निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन सुबह 8.50 बजे जबलपुर से रवाना होगी और नैनपुर सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी। इसके पश्चात दोपहर 12.53 बजे सिवनी, दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। छिंदवाड़ा में स्टापेज समय 20 मिनट निर्धारित किया गया है। इसके पश्चात यह ट्रेन दोपहर 3.38 बजे सौंसर एवं शाम 6 बजे नागपुर पहुंचेगी।


जनरल बोगी में यह रहेगा यात्रा किराया
छिंदवाड़ा से जबलपुर तक -100 रुपए
छिंदवाड़ा से कटनी तक -125 रुपए
छिंदवाड़ा से मैहर तक किराया-140 रुपए
छिंदवाड़ा से शहडोल तक किराया-215 रुपए
छिंदवाड़ा से नागपुर तक किराया-70 रुपए

स्लीपर बोगी में यह रहेगा यात्रा किराया
छिंदवाड़ा से जबलपुर-190 रुपए
छिंदवाड़ा से कटनी तक-230 रुपए
छिंदवाड़ा से मैहर-255 रुपए
छिंदवाड़ा से नागपुर-145 रुपए

कुल नौ जगह रहेगा स्टॉपेज
ट्रेन नागपुर से शहडोल के बीच कुल 9 स्टेशन पर रूकेगी। इसमें नागपुर, सौंसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया एवं शहडोल स्टेशन शामिल है।

पांच घंटे में पूरा होगा सफर
छिंदवाड़ा से नागपुर की कुल दूरी लगभग 120 किमी है। शहडोल-छिंदवाड़ा-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन यह दूरी चार घंटे में पूरी करेगी। वहीं छिंदवाड़ा से जबलपुर पहुंचने में पांच घंटे 20 मिनट लगेंगे। छिंदवाड़ा से जबलपुर की रेलमार्ग की दूरी लगभग 260 किमी है।

बस में यात्रा करने पर लगते हैं 350 रुपए
ट्रेन सुविधा होने से यात्रियों को आर्थिक रूप से भी काफी राहत मिल जाएगी। दरअसल छिंदवाड़ा से जबलपुर बस में यात्रा करने पर यात्रियों को 350 से लेकर 400 रुपए तक किराया देना पड़ता है। यह किराया समय के हिसाब से बदलता रहता है।

छिंदवाड़ा से जबलपुर पहुंचना हुआ आसान
वर्तमान में प्रतिदिन सुबह 7 बजे एवं शाम को 6 बजे छिंदवाड़ा से नैनपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। नैनपुर पहुंचने के बाद यात्री अन्य ट्रेन की सुविधा लेकर जबलपुर पहुंच सकते हैं। वहीं हफ्ते में चार दिन इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। इस ट्रेन से यात्री सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को छिंदवाड़ा से जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना एवं रीवा तक यात्रा कर रहे हैं। वहीं छिंदवाड़ा से अब इतवारी, नागपुर के लिए लोगों को चार ट्रेन सुविधा मिलेगी। वर्तमान में प्रतिदिन सुबह 7.15 बजे, दोपहर 12.40 बजे पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा से इतवारी जा रही है। वहीं रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का परिचालन भी हफ्ते में चार दिन वाया छिंदवाड़ा से किया जा रहा है। वहीं अब नागपुर-छिंदवाड़ा-शहडोल एक्सप्रेस की सौगात से काफी राहत मिल जाएगी।