
डायवर्ट ट्रेनों के लिए बोर्डिंग स्टेशन तक रिजर्व रहेगी बर्थ
छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सात साल के लंबे इंतजार के बाद छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल परियोजना पूरी की गई, लेकिन ट्रेनों की संख्या अब तक बढ़ाई नहीं गई। जबकि छिंदवाड़ा से जबलपुर तक के लिए प्रतिदिन महज एक ट्रेन की ही सुविधा लोगों को मिल रही है। वहीं दूसरी ट्रेन इतवारी-रीवा एक्सप्रेस की सुविधा हफ्ते में चार दिन ही है। बड़ी बात यह है कि दोनों ही ट्रेनों में दिन प्रतिदिन यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इतवारी-रीवा(11755) में अधिकतर दिन स्लीपर बोगी में छिंदवाड़ा से वेटिंग ही रहती है। जबकि प्रतिदिन चलने वाली नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस में भी अच्छी खासी भीड़ हो रही है। उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन नागपुर से छिंदवाड़ा सुबह 10.45 बजे पहुंचती है और इसके बाद छिंदवाड़ा से सुबह 11 बजे सिवनी, नैनपुर, जबलपुर होते हुए शहडोल के लिए रवाना की जाती है। जबकि इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का इतवारी से छिंदवाड़ा पहुंचने का निर्धारित समय रात 8.25 बजे है। इस ट्रेन की सुविधा हफ्ते में चार दिन ही सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को ही है। वहीं जबलपुर से छिंदवाड़ा पहुंचने के लिए लोगों को इन्हीं दोनों ट्रेन पर निर्भर रहना पड़ता है। शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस सुबह 9 बजे जबलपुर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना की जाती है। जबकि रीवा-इतवारी(11756) एक्सप्रेस रात 9.40 बजे जबलपुर से छिंदवाड़ा रवाना होती है। यह ट्रेन हफ्ते में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को ही चलती है।
इन ट्रेनों का भी विकल्प
संघमित्रा एक्सप्रेस, यशवंत एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, तिरुपति एक्सप्रेस और एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी वाया छिंदवाड़ा होते हुए चलाई जा सकती है। हालांकि रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर अब तक मुहर नहीं लगाई है। दरअसल छिंदवाड़ा से नैनपुर होते हुए जबलपुर तक रेलमार्ग बन जाने के बाद अब जबलपुर से नागपुर की दूसरी काफी कम हो गई है।
7 अक्टूबर को मिली थी सौगात
7 अक्टूबर 2023 को नागपुर-छिंदवाड़ा-शहडोल(11201) एक्सप्रेस एवं शहडोल-छिंदवाड़ा-नागपुर(11202)एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया था। इस ट्रेन के परिचालन होने से लोगों को काफी राहत मिल गई है। हालांकि यात्रियों का कहना है कि जबलपुर के लिए दिन में कम से कम दिन ट्रेन की सुविधा होनी चाहिए।
बस में यात्रा करने पर लगते हैं 350 रुपए
ट्रेन सुविधा कम होने से यात्रियों को आर्थिक रूप से भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल छिंदवाड़ा से जबलपुर बस में यात्रा करने पर यात्रियों को 350 से लेकर 400 रुपए तक किराया देना पड़ता है। यह किराया समय के हिसाब से बदलता रहता है। जबकि ट्रेन सुविधा होने से लोग 100 रुपए में ही छिंदवाड़ा से जबलपुर तक की यात्रा पूरी कर लेते हैं।
अगस्त में रेलमंत्री से भी पूर्व मंत्री ने की थीा मुलाकात
जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अगस्त 2023 में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव से पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, पूर्व विधायक नथन शाह कवरेती सहित अन्य लोगों ने नई दिल्ली में भेंट की थी। रेलमंत्री से नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस का विस्तार छिंदवाड़ा तक करने, इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज बढ़ाने सहित अन्य ट्रेनों के चलाने की मांग की थी। रेलमंत्री ने आश्वासन भी दिया था।
Published on:
17 Dec 2023 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
