20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: रेलवे स्टेशन पर पार्किंग सुविधा हुई महंगी, दोगुना हुआ शुल्क

नई व्यवस्था लागू भी हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
RAILWAY----राजनीतिक पेच में फंसती नजर आ रही जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन

RAILWAY----राजनीतिक पेच में फंसती नजर आ रही जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन

छिंदवाड़ा. बढ़ती महंगाई के बीच अब जनता को एक और मार झेलनी होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मॉडल रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा में पार्किंग शुल्क महंगा कर दिया है। यात्रियों को अब वाहन पार्किंग के लिए अधिक शुल्क देना होगा। नई व्यवस्था लागू भी हो चुकी है। स्टेशन पर बाइक पार्किंग करने पर दो घंटे के लिए 10 रुपए, दो से छह घंटे के लिए 15 रुपए, छह से 12 घंटे के लिए 20 रुपए, 12 से 24 घंटे के लिए 30 रुपए और 24 घंटे से अधिक समय तक बाइक पार्क करने पर 40 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि इससे पहले बाइक पार्किंग के लिए 6 घंटे का छह रुपए, 12 घंटे का 12 रुपए, 24 घंटे का 24 रुपए किराया देना होता था। कार पार्किंग भी महंगी हो गई है। अब 2 घंटे के लिए 15 रुपए, 2 से 6 घंटे के लिए 20 रुपए, 6 से 12 घंटे के लिए 40 रुपए, 12 से 24 घंटे के लिए 50 रुपए और 24 घंटे से ऊपर कार पार्किंग पर 80 रुपए लगेंगे। जबकि इससे पहले कार पार्किंग पर 6 घंटे का 12 रुपए एवं 24 घंटे पार्किंग करने पर 48 रुपए देना होता था। एकाएक वाहन वार्किंग के लिए बढ़े शुल्क से यात्री परेशान है। उनका कहना है कि रेलवे को अचानक इतना पार्किंग शुल्क नहीं बढ़ाना चाहिए था। इससे तो काफी परेशानी हो रही है। दरअसल छिंदवाड़ा से कई यात्री ऐसे हैं जो ट्रेन से प्रतिदिन आवागमन करते हैं और अपने वाहन रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्किंग स्टैंड पर खड़ी करते हैं। पार्किंग शुल्क महंगा होने पर अब उन्हें दिक्कत हो रही है।

तीन गुना हुआ ठेका रेट
्रजानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस बार मॉडल रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा में वाहन पार्किंग का ठेका तीन साल के लिए 24 लाख रुपए में दिया है, जबकि गत वर्ष तक तीन वर्ष के लिए 8 लाख रुपए का ठेका होता था। इस बार बालाघाट के ठेकेदार को छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन का पार्किंग ठेका मिला है। हालांकि बताया जाता है कि उसने भी छिंदवाड़ा के किसी व्यक्ति को पार्किंग संचालन की जिम्मेदारी दे दी है।
शिकायत के बाद लगाया बोर्ड
बीते दिनों कई यात्रियों ने पार्किंग ठेकेदार पर मनमाना वसूली का आरोप लगाया था। हालांकि अब ठेकेदार ने रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क का एक बोर्ड लगा दिया है। इसके अलावा पर्ची पर भी शुल्क निर्धारित कर दिया गया है।