6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

RAILWAY: आगामी आदेश तक उमरानाला में खड़ी रहेगी पातालकोट एक्सप्रेस

ऐसे में ट्रेन को नुकसान भी पहुंच सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railways

Indian Railways

छिंदवाड़ा. पातालकोट एक्सप्रेस शुक्रवार को फिरोजपुर से छिंदवाड़ा लगभग पांच घंटे की देरी से सुबह 11 बजे छिंदवाड़ा पहुंची। इसके पश्चात सिवनी के लिए रवाना की गई। सिवनी से पातालकोट एक्सप्रेस को वापस छिंदवाड़ा लाया गया और वरिष्ठ रेल अधिकारियों के निर्देश पर एक्सप्रेस को उमरानाला रेलवे स्टेशन में खड़ा करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को फिरोजपुर से छिंदवाड़ा पहुंची पातलाकोट एक्सप्रेस को सिवनी जिले के केवलारी स्टेशन में खड़ा किया गया है। बताया जाता है कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय रेलवे अधिकारियों से कहा है कि आगामी आदेश तक वे पातालकोट एक्सप्रेस की दोनों रैक अपने पास रखे। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में जगह न होने की वजह से एक रैक को केवलारी एवं दूसरे को उमरानाला में रखा गया है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से दोनों ही स्टेशन में दिक्कत है। ऐसे में ट्रेन को नुकसान भी पहुंच सकता है। वहीं दूसरी तरफ छिंदवाड़ा में पीट लाइन न होने की वजह से ट्रेनों का रखरखाव भी नहीं हो पाएगा। ऐसे में जल्द ही दोनों रैक को भेजना ही समझदारी होगी। उल्लेखनीय है कि आगरा रेल मंडल में कार्य के चलते पातालकोट एक्सप्रेस 26 दिनों के लिए निरस्त है। सिवनी से फिरोजपुर जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस 11 जनवरी से 5 फरवरी तक एवं फिरोजपुर से सिवनी आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस 12 जनवरी से 6 फरवरी तक निरस्त की गई है।