20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: आज से पातालकोट, कल से मिलेगी पेंचवैली एक्सप्रेस की सुविधा

यह ट्रेन भी 28 नवंबर से निरस्त है।

less than 1 minute read
Google source verification
railway: स्पेशल रेलगाड़ी में पाली से बैठे, सीधे बेंगलूरु जाएंगी

railway: स्पेशल रेलगाड़ी में पाली से बैठे, सीधे बेंगलूरु जाएंगी

छिंदवाड़ा. पातालकोट एक्सप्रेस(14623) का परिचालन सोमवार से सिवनी, छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए किया जाएगा। रविवार को पातालकोट एक्सप्रेस(14624) पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार फिरोजपुर से रवाना की गई। यह ट्रेन सोमवार सुबह छिंदवाड़ा पहुंचेगी इसके पश्चात सिवनी रवाना होगी। सोमवार से पातालकोट एक्सप्रेस(14623) छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन के परिचालन से लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। वहीं छिंदवाड़ा से इंदौर के लिए पेंचवैली एक्सप्रेस(19344) की सुविधा 12 दिसंबर से मिल पाएगी। यह ट्रेन भी 28 नवंबर से निरस्त है। हालांकि रविवार को इंदौर से छिंदवाड़ा के लिए पेंचवैली एक्सप्रेस(19343) रवाना की गई जो सोमवार सुबह छिंदवाड़ा पहुंचेगी और इसके बाद सिवनी के लिए रवाना होगी। इसके बाद इस ट्रेन के रैक का इस्तेमाल बैतूल पैसेंजर के परिचालन में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भोपाल रेल मंडल में कार्य के चलते 13 दिनों से दोनों ट्रेन निरस्त थी।


जनवरी से फिर निरस्त रहेगी ट्रेन
13 दिन बाद भले ही पातालकोट एक्सप्रेस पटरी पर लौट रही है, लेकिन जनवरी के दूसरे सप्ताह में इस ट्रेन के परिचालन पर फिर से ब्रेक लग जाएगा। आगरा रेल मंडल में कार्य के चलते सिवनी-फिरोजपुर(14623) पातालकोट एक्सप्रेस 11 जनवरी से 5 फरवरी तक एवं फिरोजपुर-सिवनी(14624) पातालकोट एक्सप्रेस 12 जनवरी से 6 फरवरी तक निरस्त रहेगी। ऐसे में यात्रियों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि पेंचवैली एक्सप्रेस की सुविधा होने से यात्रियों को थोड़ी सहूलियत रहेगी।



पातालकोट एक्सप्रेस का रहेगा रूट डायवर्ट
मथुरा और पलवल रेलवे मार्ग पर कार्यों के चलते पातालकोट एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट रहेगा। सिवनी-फिरोजपुर (14623)पातालकोट एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक छिंदवाड़ा से आगरा, मथुरा पहुंचने के बाद गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी और पूर्व निर्धारित रूटों से होकर गुजरेगी। वहीं (14624) फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक इसी रूट से होकर गुजरेगी।