19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: ट्रेन में पालतू जानवरों को साथ ले जाने की भी सुविधा देता है रेलवे

कराना पड़ता है अलग से रिजर्वेशन, पार्सल बुकिंग की भी सुविधा

3 min read
Google source verification
Indian Railways

Indian Railways


छिंदवाड़ा. रेलवे से जुड़े ऐसे बहुत सारे नियम हैं, जिनके बारे में आमतौर पर लोगों को पता नहीं है। इसी में से एक है ट्रेन में अपने पालतू जानवरों को साथ ले जाने को लेकर नियम। दरअसल इस समय स्कूल की छुट्टियां हो चुकी हैं और कई लोग बाहर घूमने का प्लान या तो बना चुके हैं या फिर बना रहे हैं। ऐसे में कई लोगों को यह चिंता सता रही है कि उनके पालतू जानवर(कुत्ता या बिल्ली) कहां रहेंगे। अगर ऐसा है तो रेलवे आपकी मदद कर सकता है। आप ट्रेन में भी अपने पालतू जानवर को लेकर जा सकते हैं। ट्रेन में पार्सल बुकिंग ऑफिस से बुकिंग करने पर लगेज के रूप में पालतू जानवर को भेजने की व्यवस्था है। अगर यात्री पालतू जानवर को अपने साथ रखकर ट्रेन में ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए अलग व्यवस्था है। एसी फस्र्ट क्लास का टिकट कटवाना जरूरी है। अगर टिकट कंफर्म है तो उसके आधार पर पालतू जानवर की भी टिकट कटवाना होगा। इसके बाद अपने साथ ले जा सकेंगे। हालांकि ट्रेन में पालतू जानवर ले जाने के सख्त नियम हैं। कोच में बैठे यात्रियों की सुरक्षा और असहज स्थिति न बनने का ध्यान रखना जरूरी है। पशु चिकित्साधिकारी से निर्गत मेडिकल प्रमाणपत्र के बगैर डॉग की बुकिंग नहीं की जा सकती है। इसके साथ ट्रेन में सफर करते समय डॉग का मेडिकल प्रमाणत्र रखना जरूरी है। यदि कोई यात्री जबरन अपना डॉग ले जाने की कोशिश करता है तो उसपर 10 गुना जुर्माना लगाया जाता है। कोच के यात्री शिकायत कर दें कि डॉग से खतरा है तो मालिक समेत उसे अगले स्टेशन पर उतार देने का नियम है।

टिकट न लेने पर लगता है जुर्माना
यात्री ने अगर अपनी एसी फस्र्ट क्लास की टिकट ले रखी है और पालतू जानवर की नहीं तो ऐसा करना अपराध है। टीटी यात्री पर जुर्माना लगा सकता है। इसके अलावा यात्री पालतू जानवर के साथ फस्र्ट क्लास में भी सफर कर रहे हैं तो यह ध्यान रखना जरूरी है कि उनसे अन्य यात्रियों को कोई परेशानी न हो। अगर जानवर छोटे हैं तो आप उन्हें किसी टोकरी या बॉक्स में लेकर सफर कर सकते हैं।

देना होता है मामूली शुल्क
रेलवे ने पालतू जानवरों को साथ ले जाने के लिए कई नियम बना रखे हैं। इसमें यात्री लगेज के रूप में भी पालतू जानवर बुक करा सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को एक मामूली शुल्क देना होता है। इसके लिए यात्री को एसी फस्र्ट क्लास में टिकट लेना जरूरी नहीं है। किसी भी कोच में सफर कर सकते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग की भी मिलेगी सुविधा
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर यात्रियों की तरफ पालतू जानवर का भी टिकट बनेगा। अब तक यह व्यवस्था ऑफलाइन थी। हालांकि यात्री का टिकट कन्फर्म होने पर ही पालतू जानवरों की बुकिंग हो सकेगी। वहीं कैंसिल कराने पर किराया वापस नहीं होगा।

कोच में बन रहे डाग बॉक्स
रेलवे एसी सेकेंड, एसी थर्ड और स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को अपने साथ पालतू ले जाने की अनुमति को लेकर भी व्यवस्था बना रहा है। रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एलएचबी कोच वाली ट्रेन के पावरकार में भी विशेष डॉग बाक्स बनाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि रेलवे में पालतू ही नहीं अन्य पशु और पक्षियों को भी एक से दूसरे जगह भेजने की व्यवस्था है।

यह है प्रमुख नियम
- पालतू जानवर ले जाने के लिए पार्सल की तरह बुकिंग करानी होती है।
- जानवर यदि छोटा है तो उसे मालिक अपने साथ डलिया में रखकर कोच में ले जा सकता है। इसके लिए रिजर्वेशन कराना होता है।
- डॉग यदि बड़ा है तो गार्ड के डिब्बे में लगे डॉग बाक्स में ही जा सकता है।
-डॉग का पशु चिकित्साधिकारी से मेडिकल प्रमाणत्र बनवाना अनिवार्य है।
- बिना टिकट और मेडिकल प्रमाण पत्र के डॉग को ट्रेन से ले जाने पर दस गुना तक जुर्माना वसूला जा सकता है।