16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: संशय खत्म, नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस में रिजर्वेशन प्रक्रिया बंद, मिलेगा पूरा रिफंड

रेलवे द्वारा विभिन्न जगह पर कार्य के लिए टे्रनों को किया जा रहा है निरस्त

2 min read
Google source verification
Railway Time Table -मध्य रेल ने छठ पूजा के लिए कौन सी ट्रेन की शुरू

खंडवा. दिवाली, छठ पूजा के लिए चलेगी स्पेशन ट्रेन।

छिंदवाड़ा. रेलवे ने मंगलवार को नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस में 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक रिजर्वेशन प्रक्रिया बंद कर दी। इसके साथ ही संशय भी खत्म हो गया। निर्धारित तिथि पर रिजर्वेशन करा चुके लोगों को अब टिकट कैंसिल करानी पड़ेगी। उन्हें रेलवे द्वारा पूरा रिफंड दिया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन माध्यम से जिन्होंने रिजर्वेशन कराया है उन्हें सुविधा शुल्क देना होगा। ऐसे में उन्हें थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। ट्रेन के निरस्त रहने से लोगों को छिंदवाड़ा से जबलपुर तक प्रतिदिन ट्रेन सुविधा 4 दिसंबर तक नहीं मिल पाएगी। शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस(11202) भी 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी। इस ट्रेन में सोमवार को ही निरस्त वाली तिथि पर रिजर्वेशन की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि अधोसरंचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी रेल लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाना है। जिसके चलते शहडोल से जबलपुर, छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर एवं नागपुर से छिंदवाड़ा, जबलपुर होते हुए शहडोल एक्सप्रेस सहित 30 ट्रेनों को आगामी समय में निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है।


पातालकोट एवं पेंचवैली एक्सप्रेस में रिजर्वेशन जारी
रेलवे ने भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन कार्य के चलते छिंदवाड़ा से होकर इंदौर जाने वाली पेंचवैली एक्सप्रेस एवं फिरोजपुर तक जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द रखने का फैसला लिया है। हालांकि एक हफ्ते बाद भी आदेश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पास नहीं पहुंचा है। ऐसे में रिजर्वेशन प्रक्रिया जारी है। लोग भ्रमित हो रहे हैं। आदेश के अनुसार इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस(19343) 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तथा छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस(19344) 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं टे्रन नंबर (14624)पातालकोट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तथा (14623) पातालकोट एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।


भोपाल से छिंदवाड़ा नहीं मिल रहा रिजर्वेशन
पातालकोट एवं पेंचवैली एक्सप्रेस में भोपाल से छिंदवाड़ा के लिए 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। मंगलवार को दोनों ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर सिस्टम अपडेट हो गया और अब यह ट्रेन कैंसिल शो हो रही है। जबकि छिंदवाड़ा से भोपाल के लिए अभी रिजर्वेशन जारी है। लोगों का कहना है कि जब ट्रेन आएगी नहीं तो जाएगी कैसे। रेलवे यात्रियों के साथ खिलवाड़ कर रहा है।