
छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा छिंदवाड़ा क्षेत्र में ट्रेनों के परिचालन को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। बुधवार को नागपुर कंट्रोलर की गलती की वजह से रेल यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। छिंदवाड़ा-नागपुर घाट सेक्शन में मालगाड़ी बीच रास्ते में ही रूक गई। बताया जाता है कि इसकी सूचना नागपुर कंट्रोल रूम को भी दी गई, इसके बावजूद भी लापरवाही बरती गई। दरअसल नागपुर से छिंदवाड़ा आ रही मालगाड़ी जब रामाकोना रेलवे स्टेशन पहुंची तो लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी की आगे चढ़ाई होने की वजह से एक इंजन से मालगाड़ी आगे नहीं जा पाएगी। उसने एक अतिरिक्त इंजन की डिमांड की। बताया जाता है कि कंट्रोलर ने इस बात को अनसुना कर दिया और ट्रेन आगे बढ़ाने की बात कही। लोको पायलट ने मालगाड़ी आगे बढ़ा दी। इसके बाद मालगाड़ी भीमालगोंदी और भंडारकुंड रेल सेक्शन में बीच में ही खड़ी हो गई। चढ़ाई होने की वजह से मालगाड़ी न आगे बढ़ पा रही थी और न पीछे जा पा रही थी। इसके बाद सभी व्यवस्थाएं लडखड़़ा गई। जो ट्रेन जहां थी वहीं खड़ी हो गई। सूचना मिलने के बाद छिंदवाड़ा से इंजन भेजा गया। मालगाड़ी में दूसरा इंजन जोड़ा गया और भंडारकुंड रेलवे स्टेशन तक लाया गया। ऐसे में इस रूट पर चल रही यात्री ट्रेनों का परिचालन घंटों प्रभावित हुआ। इतवारी-छिंदवाड़ा(08119) पैसेंजर ट्रेन दोपहर 12.10 बजे की जगह सात घंटे की देरी से शाम 7 बजे छिंदवाड़ा पहुंची। वहीं नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा-इतवारी(08120) पैसेंजर ट्रेन चार घंटे की देरी से इतवारी पहुंची। इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन की रैक समय पर न मिलने की वजह से बुधवार शाम छिंदवाड़ा से नैनपुर यात्री पैसेंजर भी लगभग दो घंटे देरी से रवाना की गई।
12 घंटे में पूरा हुआ 120 किमी का सफर
इतवारी से छिंदवाड़ा(08119) ट्रेन इतवारी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 7.45 बजे रवाना होती है। बुधवार को इतवारी रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन ढाई घंटे की देरी से सुबह 10.22 बजे रवाना हुई। इस ट्रेन में सवार यात्रियों की मुश्किल तब और बढ़ गई जब उन्हें मालगाड़ी की वजह से जगह-जगह घंटों इंतजार करना पड़ा। यह ट्रेन निर्धारित समय दोपहर 12.10 बजे की जगह शाम 7 बजे छिंदवाड़ा पहुंची। इस ट्रेन में सवार यात्रियों का कहना था कि हमलोग इतवारी रेलवे स्टेशन में सुबह 7 बजे पहुंच गए थे और शाम 7 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे। 120 किमी का सफर लगभग 12 घंटे में पूरा हुआ। यात्रियों ने इस पर काफी नाराजगी जाहिर की।
बीच रास्ते में खड़ी रही ट्रेनें
मालगाड़ी के आगे व पीछे न जाने की वजह से छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच कई यात्री ट्रेन बीच रास्ते में ही रूक गई। ऐसे में भीषण गर्मी में यात्री खाने-पीने को भी तरस गए। इस व्यवस्था पर यात्रियों ने कई सवाल खड़े किए।
मालगाड़ी को दे रहे प्राथमिकता
छिंदवाड़ा से नागपुर एवं सिवनी रेल सेक्शन में अक्सर यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। दरअसल रेलवे द्वारा दोनों सेक्शन में मालगाड़ी के परिचालन को प्राथमिकता दी जा रही है। मालगाड़ी को पास देने के लिए यात्री ट्रेनों को जहां मन में आ रहा है वहीं खड़ा कर दिया जा रहा है। ऐसे में यात्री ट्रेन प्रभावित हो रही हैं।
Published on:
11 Apr 2024 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
