
Ajmer Special Train
छिंदवाड़ा. भोपाल रेल मंडल में कार्य के चलते 13 दिनों से निरस्त पातालकोट एक्सप्रेस की सुविधा 11 दिसंबर से लोगों को मिलने लगेगी। पूर्व निर्णय के अनुसार रविवार को पातालकोट एक्सप्रेस(14624) फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन निर्धारित समय सोमवार सुबह फिरोजपुर से छिंदवाड़ा पहुंचेगी और फिर सिवनी के लिए रवाना होगी। इसके पश्चात पातालकोट एक्सप्रेस(14623) छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन के परिचालन से लोगों को छिंदवाड़ा, इटारसी, भोपाल होते हुए सीधे दिल्ली तक प्रतिदिन ट्रेन सुविधा मिल जाएगी। हालांकि इस ट्रेन में अगले एक हफ्ते तक छिंदवाड़ा से भोपाल तक स्लीपर श्रेणी में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। 11 दिसंबर को 92, 12 दिसंबर को 65, 13 दिसंबर को 115, 14 दिसंबर को 30, 15 दिसंबर को 33, 16 दिसंबर को 51, 17 दिसंबर को 21 वेटिंग है। वहीं थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में 11 दिसंबर को छोडकऱ अन्य दिनों में सीट उपलब्ध है।
12 दिसंबर से पेंचवैली एक्सप्रेस की सुविधा
छिंदवाड़ा से इंदौर के लिए पेंचवैली एक्सप्रेस(19344) की सुविधा 12 दिसंबर से मिल पाएगी। यह ट्रेन भी 28 नवंबर से निरस्त है। हालांकि रविवार को इंदौर से छिंदवाड़ा के लिए पेंचवैली एक्सप्रेस(19343) रवाना की जाएगी जो सोमवार सुबह छिंदवाड़ा पहुंचेगी और इसके बाद सिवनी के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन का रैक बैतूल पैसेेंजर के परिचालन में किया जाएगा। हालांकि सोमवार शाम को पेंचवैली एक्सप्रेस का परिचालन छिंदवाड़ा से इंदौर के लिए नहीं होगा। मंगलवार से ही इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
सिवनी-बैतूल पैसेंजर ट्रेन सेवा भी होगी बहाल
पेंचवैली एक्सप्रेस के रद्द होने से सिवनी से बैतूल एवं बैतूल से छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन 28 नवंबर से नहीं किया जा रहा है। 11 दिसंबर को इस ट्रेन की सेवा भी बहाल हो जाएगी। बता दें कि पेंचवैली एक्सप्रेस के रैक का उपयोग बैतूल पैसेंजर के लिए किया जाता है।
यात्री आए दिन कर रहे शिकायत
छिंदवाड़ा से चलने वाली प्रमुख ट्रेन पेंचवैली एवं पातालकोट एक्सप्रेस के निरस्त होने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत भी लोग रेलवे स्टेशन पहुंचकर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भोपाल के लिए महज दो ट्रेन की सुविधा है। यह सुविधा भी बंद है। जबकि कम से कम एक ट्रेन होनी चाहिए थी। मजबूरी में बसों में महंगा किराया देकर सफर करना पड़ रहा है।
Published on:
11 Dec 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
