20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: रेलवे स्टेशन में लगेगी तीन लिफ्ट, जरूरतमंद यात्रियों को होगी सहूलियत

रेलवे स्टेशन में लगेगी तीन लिफ्ट, जरूरतमंद यात्रियों को होगी सहूलियत

2 min read
Google source verification
Indian Railways

Indian Railways

छिंदवाड़ा. मॉडल रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा में बुजुर्गों, बीमारों और दिव्यांगजनों की आसान आवाजाही, प्लेटफॉर्म तक सुगम पहुंचके लिए जल्द ही लिफ्ट लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर तीन लिफ्ट की स्वीकृति मिल गई है। दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल में लगभग 223 करोड़ की लागत से कुल 15 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसमें छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन भी शामिल है। योजना के तहत कई सौगात स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को मिलेगी। विशाल मुख्य गेट बनाया जा रहा है। रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी परियोजना अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने हेतु स्टेशनों पर उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल, जरूरी सुविधाओं में खान-पान, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज, स्टेशनों को ग्रीन स्टेशन का रूप देते हुए प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन का प्रावधान, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन के अनुकूल सुविधाएं आदि कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन तथा स्वरूप का उन्नयन कार्य भी हो रहा है। गौरतलब है कि योजना के तहत स्टेशन में हो रहे अधिकतर कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2024 है। हालांकि कार्यों की तफ्तार काफी धीमे है। समय पर कार्य पूरा होना संभव होता दिख नहीं रहा है।


बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
स्टेशन का कायाकल्प होने से यात्रियों की संख्या बढऩे के साथ-साथ रोजगार बढऩे की संभावना विकसित होगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।


कायाकल्प में यह 15 स्टेशन है शामिल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत गोंदिया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी, कामठी, भंडारा रोड, तुमसर रोड, राजनांदगांव, बालाघाट, नैनपुर, मंडला फोर्ट, सिवनी, आमगांव, छिंदवाड़ा सहित अन्य रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है।

सिवनी में भी लगेगी तीन लिफ्ट
इन स्टेशन पर लगेगी इतनी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा कामठी स्टेशन में दो, भंडारारोड में 2, तुमसर रोड में 2, गोंदिया में 4, वडसा में 2,चांदाफोर्ट में 2, छिंदवाडा में 3, डोंगरगढ़ में 4, सिवनी में 3, नैनपुर में 3, मंडलाफोर्ट में 2 लिस्ट लगेगी।

छिंदवाड़ा में एस्कलेटर का प्रावधान नहीं
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत कुल 14 एस्कलेटर लगने हैं। हालांकि अभी इसमें छिंदवाड़ा एवं सिवनी रेलवे स्टेशन में एस्कलेटर लगाने की स्वीकृति नहीं मिली है। गोंदिया में 4, राजनांदगांव में 4, चांदाफोर्ट में 4 एवं डोंगरगढ़ में 2 एस्कलेटर लगेंगे।

इनका कहना है...
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के 15 स्टेशन में लगभग 223 करोड़ की लागत से कायाकल्प हो रहा है। इसमें लिफ्ट एवं एस्कलेटर की भी सुविधा रहेगी।
बीवीआर नायडू, पीआरओ, दपूमरे, नागपुर मंडल