22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: चलती ट्रेन से गिरी महिला, बोगी के नीचे आने के बावजूद बची जान

हादसे में उसे चोट आई है।

2 min read
Google source verification
RAILWAY-- जोधपुर रेल मण्डल में 394 अंडर पास, 391 पर टिन शेड नहीं

RAILWAY-- जोधपुर रेल मण्डल में 394 अंडर पास, 391 पर टिन शेड नहीं


छिंदवाड़ा. मॉडल रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा में बुधवार सुबह एक महिला चलती ट्रेन से गिर गई। गनीमत रही कि उसी समय रेलवे के एक कर्मचारी ने उसे देख लिया और ट्रेन के ड्राइवर को आवाज लगा दी और ट्रेन रूक गई। इससे महिला की जान बच गई। हादसे में उसे चोट आई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार परासिया के न्यूटन चिखली निवासी 45 वर्षीय शोभा ठाकुर पति प्रमोद ठाकुर बुधवार को मेमू ट्रेन से छिंदवाड़ा आ रही थी। बुधवार सुबह 11.18 बजे मेमू ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर=2 पर प्रवेश करने लगी उसी दौरान ट्रेन से कुछ युवक कूदने लगे। महिला शोभा मेमू ट्रेन के गेट पर बैठी हुई थी। लापरवाही की वजह से महिला ट्रेन से नीचे गिर गई। बताया जाता है कि महिला दोनों पटरी के बीच में चली गई थी। इसी दौरान रेलवे कर्मचारी पवन भलावी ने उसे देख लिया और लोका पायलट को आवाज लगा दी। लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन रोक दी, जिससे महिला की जान बच गई।

एक हफ्ते में बाइक से 17 हादसे, हेलमेट ने सबकी बचाई जान
बीते एक हफ्ते में छिंदवाड़ा शहर के आसपास 17 सडक़ हादसे हुए हैं। इनमें से अधिकतर में बाइक चालक थे। अच्छी बात यह थी कि अधिकतर हेलमेट पहने हुए थे और इस वजह से उनके सिर पर कोई चोट नहीं आई। हां यह जरूर है कि उनके हाथ, पैर टूट गए। यह संभव हो पाया बाइक चालकों के हेलमेट को लेकर जागरुकता से। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं। बता दें कि न्यायालय के निर्देश एवं पुलिस मुख्यालय के आदेश का पालन कराने के लिए दो हफ्ते पहले यातायात पुलिस ने अभियान शुरु किया था। हालांकि पेट्रोल पंप संचालकों के साथ न देने की वजह से अभियान को अधिक गति नहीं मिल पाई। दूसरी तरफ त्योहार सीजन होने की वजह से भी पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई। गुरुवार से यातायात पुलिस की सख्ती नजर आएगी। बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। प्रशासन ने भी सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र जारी कर दिया है। संचालक हेलमेट न पहनने वाले बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं देंगे। अगर वे ऐसा करते हैं तो प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना होगी। यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि बीते एक हफ्ते में जो परिणाम देखने को मिले हैं उससे यह साफ है कि हमें अपनी जान की रक्षा के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। सभी लोगों को जागरूक होना होगा। घर पर बच्चे, महिलाएं पुरुषों या फिर जो भी घर से बाहर बाइक लेकर निकल रहा है उन्हें हेलमेट जरूर पहनाएं, तभी उनके जान की सुरक्षा हो पाएगी।