8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में मनाया रक्षाबंधन पर्व

ग्राम पंचायत की उदासीनता के बाद स्थानीय नागरिकों ने जन सहयोग से स्ट्रीट लाइट के पोलों में एलइडी बल्व लगाए।

2 min read
Google source verification
Rakshabandhan festival celebrated at school

स्कूल में मनाया रक्षाबंधन पर्व

परासिया . ग्राम पंचायत की उदासीनता के बाद स्थानीय नागरिकों ने जन सहयोग से स्ट्रीट लाइट के पोलों में एलइडी बल्व लगाए। पंचायत द्वारा नार्थचांदामेटा क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिए जाने के कारण वार्डवासी अमित तिवारी, राज कैथवास, भोलाशंकर, विजयभगत, हबीब ताज धीरज, आदित्य डेहरिया, दीपक धुर्वे मनोज नाविक, दुर्गेश डेहरिया, रियाज खान ने जनसहयोग से वार्ड 16 से 20 तक के वार्डों में एलइडी बल्ब लगाए।
इधर पिपला शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला रिधोरा में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास मनाया गया। सभी छात्राओं ने शिक्षकों को राखी बांधी वहीं आचार्य प्रेमराज लांडे एवं शाला स्टाफ ने । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को उपहार में कम्पास बाक्स वितरित किए। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक आचार्य प्रेमराज लांडे, शिक्षक पी एस भुते, वनिता तिजारे आदी उपस्थति रहेÓ
वहीं ग्राम भाजीपानी में आयोजित माझी ढीमर महासंघ की बैठक में जिला अध्यक्ष दिनेश सोनारिया ने कहा कि समाज की एकता से ही हमारा विकास सम्भव है। हम सभी पदाधिकारी अपने गांव मे संगठन के लिये कार्य करे हमें सरकार आरक्षण नहीं दे पाए रही है इसलिए हम माझी ढीमर महासंघ की ओर आगामी विधानसभा चुनाव मे उम्मीदवार उतारेगी। समाज की अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में बरारिया, पैजनवाड़ा, मैनावाड़ी, दरबई, भाजीपानी, डुंगरिया तीतरा के स्वजातीय बंधु शामिल हुए। बैठक मे महासंघ के जिला अध्यक्ष दिनेश सुनारिया, जिला सचिव शिव प्रकाश बादशाह, ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वी कहार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता कहार, राजेन्द्र बरमैया मीडिया प्रभारी मोहन कहार, विकास सिंधिया सहित सदस्य उपस्थित रहे।
जिला असंगठित श्रमिक मजदूर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जनाब इब्ने हसन रिजवी ने बड़चिचोली क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर कांग्रेस नेता शेख नूर मोहम्मद एवं नगर अध्यक्ष पद पर भोजराज पानबुडे की नियुक्ति की गई। जिनकी नियुक्ति पत्र पर कार्यकर्ताओं ने एक सादे समारोह आयोजित कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्वास किनकर, प्रवीण इंगले, मधुकर गजभिए, रामलाल कुमरे, शेख शकील, शेख रियाज, शेख कुदरत, भागवत चौधरी, देवीदास सोनेकर शेख वसीम, प्रकाश कड़बे, विलास चरपे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वहीं बोरगांव मंगलवार को संतरांचल मातृश्री जन कल्याण समिति के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय सौंसर के सभी अध्यापक के लिए वित्तीय जागरुकता का कार्यक्रमआयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता प्रशील नागपुरे ने बढ़ती हुई महंगाई के साथ हमारे निवेश कैसे होना चाहिए, हमारे मेहनत की कमाई का सही उपयोग हो तथा बीमा एवं म्यूचल फंड इंडस्ट्री पर मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप् डॉ. सुमन बर्वोस, इंदौरकर एवं सभी प्राध्यापक तथा संस्था सचिव ज्योत्सना पाञीकर, सदस्य आनंद पोस्ते, कमलेश भगत उपस्थिति रहे।