
Rally of Kanwar Yatris on the last Monday of Sawan
छिंदवाड़ा/लिंगा. सावन मास में शिव मंदिर संस्थान से इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा निकाली गई। मंदिर से धार्मिक गीतों पर थिरकते हुए शिवभक्त कांधे पर कांवड़ रख कर रवाना हुए। खंडोबा मंदिर, रेलवे स्टेशन होते हुए छह किलोमीटर का सफर तय कर कालीरात नदी के तट पर पहुंचे। यहां कांवड़ में नदी का जल भरा। भक्त श्रद्धा भाव से बम-बम भोले के जयकारे लगाते डीजे की धुन पर थिरकते हुए बायपास से होते हुए मंदिर पहुंचे व भोलेनाथ का जल अभिषेक किया। जगह- जगह आरती भी की गई। कावड़ यात्रा को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शिव मंदिर संस्थान लिंगेश्वर धाम में 14 अगस्त से 21 दिवसीय अखंड ओम नम: शिवाय का जाप चल रहा है। ग्रामीण 18 वर्ष से यह परंपरा निभा रहे है। एक सितंबर को कलश यात्रा, हवन और 2 सितंबर को 24 घंटे का हरिनाम सप्ताह होगा। 3 सितंबर को जाप, पूर्णाहुति व महाप्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। सावन के अंतिम सोमवार को जमानिया कला की महिलाओं ने कांवड़ यात्रा निकाली । जमानियाकला से शुरू हुई यात्रा उल्हावाड़ी होते हुए शंकर वनधाम जाकर समाप्त हुई । महिलाओं ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे। अमरवाड़ा नगर के सभी मंदिरों में विशेष पूजा पाठ किया गया। जगतदेव मातेश्वरी मंदिर में कार्तिक महिला मंडल की सभी महिलाओं ने पूजन और अभिषेक किया।वहीं शिव धाम गरमेटा मंदिर में भी शिव अभिषेक किया गया।
Published on:
29 Aug 2023 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
