16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram navami: दुल्हन की तरह सजा शहर, यहां भव्य मनेगा श्रीराम जन्मोत्सव

घर-घर भगवा ध्वज फहराया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Ramleela: खर और दूषण का रावण से था यह रिश्ता, शूर्पणखा की क्यों कटी नाक

Ramleela: खर और दूषण का रावण से था यह रिश्ता, शूर्पणखा की क्यों कटी नाक

छिंदवाड़ा. भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव इस बार भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। भगवा रंग से पूरा शहर पट चुका है। भव्य एवं आकर्षक साज-सज्जा के साथ हर्षोल्लास से श्रीराम नवमी का उत्सव मनाया जाएगा। घर-घर भगवा ध्वज फहराया जाएगा। हिन्दू उत्सव समिति यह आयोजन कर रही है। शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के सदस्यों ने बताया कि भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शहर के सभी मठ-मंदिरों में एक साथ आतिशबाजी व पूजन-अर्चन तथा रात्रि में घर-घर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। हिन्दू उत्सव समिति परम्परानुसार इस वर्ष भी बाइक एवं वाहन रैली का आयोजन दोपहर 12 बजे से करेगी। रैली दादाजी धुनी वाले मंदिर चार फाटक से प्रारंभ होकर, रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए गांधीगंज के अंदर से श्याम टाकिज, नरसिंगपुर नाका के पास से ऊंटखाना, पुराना बैल बाजार चौक, तिलक मार्केट, बड़ी माता मंदिर, अनगढ़ हनुमान मंदिर, राजपाल चौक से दशहरा मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। तत्पश्चात सुन्दर काण्ड का पाठ तथा महाआरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात रैली का समापन होगा। रैली की भव्यता बरकरार रखने के लिए समिति ने रैली मार्ग पर शर्बत, पेय पदार्थ का वितरण स्टॉल न लगाने की अपील की है। समिति का कहना है कि रैली के प्रारंभ स्थल दादाजी धूनीवाले मंदिर प्रांगण एवं समापन स्थल दशहरा मैदान में ही स्टॉल लगाए जाएं एवं स्वागत किया जाए इससे रैली की भव्यता बनी रहेगी। रैली का नेतृत्व महिलाओं का विशाल समूह करेगा।

जनता कॉलोनी से निकलेगी रथयात्रा
हिन्दू उत्सव समिति द्वारा 10 अप्रैल शाम 6 बजे से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर जनता कॉलोनी से श्रीराम रथ यात्रा निकाली जाएगी। भगवान श्रीराम का भव्य रथ रामभक्तों द्वारा खींचा जाएगा, जिसमें श्रीराम दरबार विराजमान रहेगा, जो कि सभी के क्षेत्रों से होता हुआ निकलेगा। समिति ने सभी रामभक्तों से श्रीराम नवमी के दिन घरों के द्वारों को तोरण से सजाने एवं द्वार पर दीपक जलाने, रंगोली डालने, भगवा ध्वज लगाने की अपील की है। श्रीराम रथ यात्रा जनता कॉलोनी से प्रारंभ होगर श्री संतोषी माता मंदिर चार फाटक पर पूजन एवं आरती के साथ समापन होगा।