इधर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के महामंत्री शिवदयाल बिसंदरे ने कहा कि कोयला मंत्री से कम्पनी के स्तर तक की गई चर्चाओं से मजदूरों के हित में यह निर्णय हो सका है। उन्होंने कहा कि 102 कामगारों की सूची जारी की गई है। इनका स्थानांतरण क्षेत्र में हो जाएगा। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ कार्यसमिति सदस्य राकेष चतुर्वेदी, भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ पेंच कन्हान के अध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री षिवदयाल बिसन्दरे ने पीयुष गोयल कोयलामंत्री भारत सरकार एवं वेकोलि प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 102 कामगारों के आ जाने से निश्चित रूप से उत्पादन में वृद्धि होगी।