1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौंसर बंद रहा, नागरिकों ने कहा अलग जिला बनाओ या छिंदवाड़ा में रखो

जिला बनाने की मांग को लेकर सोमवार को सौंसर बंद रहा। आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी कामकाज ठप हो गए। पांढुर्ना को जिला बनाने और सौंसर को पांढुर्ना में शामिल करने का भी लोगों ने विरोध किया। सभी संगठनों व आम जनता ने बंद को सफल बनाया। सौंसर के सम्मान के लिए बाजार बंद रखे गए। बंद के दौरान दोपहर 12 बजे गांधी चौक से रैली निकाली, तहसील कार्यालय पहुंचकर सभी संगठनों ने प्रशासन को बारी-बारी से ज्ञापन सौंपे व सौंसर की जिला बनाने या सौंसर को छिंदवाड़ा में यथावत रखने की मांग रखी।

less than 1 minute read
Google source verification
sausar.jpg

Sausar remained closed, the citizens said that a separate district should be created and kept in Chhindwara.

छिंदवाड़ा/सौंसर. जिला बनाने की मांग को लेकर सोमवार को सौंसर बंद रहा। आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी कामकाज ठप हो गए। पांढुर्ना को जिला बनाने और सौंसर को पांढुर्ना में शामिल करने का भी लोगों ने विरोध किया। सौंसर जिला बनाओ अभियान समिति, व्यापारी संगठन, किराना व्यापारी एसोसिएशन, सभी संगठनों व आम जनता ने बंद को सफल बनाया। सौंसर के सम्मान के लिए बाजार बंद रखे गए। बंद के दौरान दोपहर 12 बजे गांधी चौक से रैली निकाली, तहसील कार्यालय पहुंचकर सभी संगठनों ने प्रशासन को बारी-बारी से ज्ञापन सौंपे व सौंसर की जिला बनाने या सौंसर को छिंदवाड़ा में यथावत रखने की मांग रखी। समता सैनिक दल व बौद्ध महासभा व अन्य संगठनों ने समर्थन दिया। रैली और ज्ञापन सौंपने के दौरान सौंसर जिला बनाओ अभियान समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर अंबेडकर, उपाध्यक्ष मधुकर गायकवाड, प्रदीप ठाकरे, अशोक भुसारी, रत्नमाला पिसे, दिनेश धारपुरे, सतीश भकने, मजहर खान, सतीश बोडखे, हेमंत गुप्ता, प्रेम बांगडे, योगेश सोमकुंवर, गोपाल कोठे, पंकज ठाकरे, डॉ. सौरभ ठाकरे, ज्योत्सना पुसदेकर, राजेश गुर्जर, बाबाराव चारे, हिरामण सोमकुंवर, उमेश रंगारे, शेषराव बागडे, प्रवीण ठवरे, नरेश कड़बे, आकाश सहारे, सैफ अली सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।