18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School news: स्कूल विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, पढकऱ हो जाएंगे खुश

संचालनालय आयुक्त ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
school.jpg

patrika


छिंदवाड़ा. शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में सत्र 2019-20 के कक्षा 9वीं एवं 11वीं विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। आयुक्त द्वारा शासकीय एवं अशासकीय हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि शासकीय हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में सत्र 2019-20 के कक्षा 9वीं एवं 11वीं के परीक्षा परीणाम 23 मार्च को घोषित किए गए थे। लॉकडाउन की वजह से पूरक पात्रताधारी विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था। आयुक्त ने डीईओ को भेजे गए आदेश में कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए पूरक पात्रताधारी विद्यार्थियों को प्रोन्नत कर उत्तीर्ण किया जाए और उनका 10वीं एवं 12वीं में प्रवेश मान्य किया जाए जिससे की विद्यार्थी अगली कक्षा की तैयारी एकाग्रचित होकर प्रारंभ कर सके। डीईओ को पूरक पात्रताधारी विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने के बाद उन्हें सूचना भी भेजकर अगली कक्षा के वाट्सएप ग्रुप से जोडकऱ पढ़ाई के लिए प्रेरित भी करना होगा।


प्राइवेट एवं अनुदान प्राप्त स्कूल भी करेंगे प्रोन्नत
जिले के प्राइवेट एवं अनुदान प्राप्त कुछ स्कूलों में कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षाएं हो गई थी और परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए गए थे वहीं कुछ स्कूलों में परीक्षाएं नहीं हुई थी वहीं कुछ स्कूलों में परीक्षा संपन्न होने के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए गए थे, लेकिन पूरक पात्रताधारी विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। ऐसे सभी विद्यार्थियों को लोक शिक्षण संचालनालय ने जनरल प्रमोशन देकर अगले कक्षा में प्रवेश देने के निर्देश जारी किए हैं।