1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM visit: हर परिवार को रोजगार, हर बहना बनेगी लखपति

- लाड़ली बहनों को नहीं बहाने होंगे मजबूरी के आंसू- शिवराज सिंह का छिंदवाड़ा दौरा- कार्यकर्ता के घर किया भोजन

2 min read
Google source verification
Shivraj Singh's visit to Chhindwara

सीएम कार्यकर्ता मोहन मर्सकोले के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ जमीन पर बैठकर सादा भोजन किया।

छिंदवाड़ा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों को लखपति बहना बनाने पर अभियान के रूप में कार्य करेगी। किसी भी गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों की लाड़ली बहनों को मजबूरी के आंसू नहीं बहाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि एक परिवार एक सदस्य को रोजगार का अभियान भी चलाया जाएगा। वे पोला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

भैया और मामा से बड़ा कोई पद नहीं

मुख्यमंत्री ने बहुत ही भावुक होते हुए लाड़ली बहनों से प्रश्न किया कि क्या मैं मुख्यमंत्री लगता हूं? उन्होंने कहा कि मैं अपनी लाड़ली बहनों और भांजे- भांजियों का भैया और मामा हूं तथा मेरे लिए भैया और मामा से बड़ा कोई पद नहीं हैं। इतनी सारी लाड़ली बहनों का भाई, भांजे-भांजियों का मामा होने पर मुझे गर्व होता है। जब तक मेरी सांसे चलेंगी, मैं आपकी सेवा में लगा रहूंगा, आपको छोडकऱ कहीं नहीं जाऊंगा ।

अपन जीत गए भैया के लगाए पोस्टर

सीएम ने इमलीखेड़ा हवाईपट्टी से सभा तक जगह-जगह लाडली बहनों के हाथों में ‘अपन जीत गये भैया’ की तख्ती का जिक्र किया। उनके मन में जीत के प्रति उमड़ता उत्साह अद्भुत है। यह ऐसा चमत्कार हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ। यह मेरी नहीं बल्कि मेरी लाड़ली बहनों की जीत है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के लिए पुन: 10 तारीख आ रही है। उनके खाते में राशि जमा की जाएगी।

कन्या पूजन के साथ बहनों के पैर धोए

जनसभा के पूर्व सभा स्थल पर प्रवेश करते ही सीएम ने लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्याओं का पूजन करने के साथ ही लाड़ली बहनों के पैर पखारकर उनका आशीर्वाद लिया।

कार्यकर्ता के घर खाई मक्का रोटी व टमाटर की चटनी

सीएम ने वार्ड क्रमांक-20 रेलवे रैक पॉइंट पातालेश्वर में रहने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के कार्यकर्ता मोहन मर्सकोले के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ जमीन पर बैठकर सादा भोजन किया। मर्सकोले की पत्नी और उनकी बहू काजल मर्सकोले ने शिवराज भैया के लिए मक्का की रोटी, बाजरे की रोटी, ज्वार की रोटी, भिंडी की सब्जी, टमाटर की चटनी आदि परोसा। जिनका स्वाद सीएम ने भी उतने ही अपनेपन से चखा।

सभा में ये रहे उपस्थित

सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू, नाना भाऊ मोहोड़ व चौधरी चंद्रभान सिंह, पंडित रमेश दुबे, नथनशाह कवरेती, शेषराव यादव, प्रियवर सिंह ठाकुर, मोनिका बट्टी, प्रकाश उइके, ज्योति डेहरिया, लखन वर्मा, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी विनायक वर्मा आदि उपस्थित हुए।