शहर में अतिक्रमण हटाने के संयुक्त अभियान में सबसे पहले ईएलसी चौक से पोला ग्राउंड तक ठेले पर लगने वाली छोटी दुकानों को हटाया गया। उसके बाद से अब तक वे उस जगह पर अपनी दुकानें नहीं लगा पाए। किसी की बैंक किस्त बची है तो कोई अपने बच्चों की स्कूल फीस नहीं दे पा रहा। परिवार चलाना तक मुश्किल हो रहा है।