इस प्रकार चक्रधरपुर टीम 1-0 के अंतर से विजयी रही। मैच के मुख्य अतिथि चांदामेटा के व्यापारी मंडल के सदस्य जय प्रकाश सिंह, राजू गोयल, महमूद खान, चंद्रकांत भुसारे उपस्थित रहे। दूसरा मैच एलएनआईपी ग्वालियर विरुद्ध एसटीआरसी क्लब दिल्ली के बीच बहुत ही रोमांचक हुआ। जिसमें 90 मिनट में दोनों टीमों ने 1-1 गोल कर बराबरी में रही। दोनों टीमों के बीच पेनॉल्टी शूट आउट हुआ जिसमें दिल्ली ने 4 एवं ग्वालियर ने 2 गोल दागे । दिल्ली 4-2 अंतर से विजयी हुई। बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें चक्रधरपुर उड़ीसा और दिल्ली के बीच दोपहर दो बजे मैच खेला जाएगा।