29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटबॉल का फाइनल आज, आएंगे नेशनल खिलाड़ी

बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें चक्रधरपुर उड़ीसा और दिल्ली के बीच दोपहर दो बजे मैच खेला जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Arun Garhewal

Jan 18, 2017

chhindwara

chhindwara

परासिया/चांदामेटा. पंकज स्टेडियम चांदामेटा में न्यू ब्लैक डायमंड फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच रोमांचक रहे। दर्शकों को बेहतरीन फुटबॉल देखने को मिला।

पहला मैच चक्रधरपुर उड़ीसा विरुद्ध यंग मुस्लिम क्लब नागपुर के मध्य खेला गया। पहले हॉफ तक दोनों टीम गोल के लिए प्रयास करती रही, लेकिन कोई टीम सफल नहीं हो पाई। दूसरे हाफ में चक्रधरपुर के खिलाड़ी जयपाल ने खेल के 79 मिनट में मैच का पहला गोल दागा। इसके बाद नागपुर की टीम ने मैच मे वापसी की कोशिश की, लेकिन चक्रधरपुर के डिफेंडरो के आगे उनकी एक नहीं चली।

इस प्रकार चक्रधरपुर टीम 1-0 के अंतर से विजयी रही। मैच के मुख्य अतिथि चांदामेटा के व्यापारी मंडल के सदस्य जय प्रकाश सिंह, राजू गोयल, महमूद खान, चंद्रकांत भुसारे उपस्थित रहे। दूसरा मैच एलएनआईपी ग्वालियर विरुद्ध एसटीआरसी क्लब दिल्ली के बीच बहुत ही रोमांचक हुआ। जिसमें 90 मिनट में दोनों टीमों ने 1-1 गोल कर बराबरी में रही। दोनों टीमों के बीच पेनॉल्टी शूट आउट हुआ जिसमें दिल्ली ने 4 एवं ग्वालियर ने 2 गोल दागे । दिल्ली 4-2 अंतर से विजयी हुई। बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें चक्रधरपुर उड़ीसा और दिल्ली के बीच दोपहर दो बजे मैच खेला जाएगा।


फाइनल में आएंगे नेशनल प्लेयर
बुधवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच में नेशनल टीम में खेल चुके गोवा के गुडविन फ्रेंसको उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा वेकोलि तकनीकी निदेशक टीएन झा, निदेशक काॢमक डॉ. संजय कुमार एवं श्रम संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। फाइनल टीम विजेता, उपविजेता को ट्राफी प्रदान की जाएगी। विजेता टीम को नगद पैंतीस हजार एवं उपविजेता को 25 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। बेस्ट प्राइज बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाडिय़ों को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image